सुल्तानपुर। करौंदिया (विवेकनगर) स्थित कमला नेहरू इंस्टीट्यूट ऑफ चाइल्ड एजुकेशन में कक्षा-11 और कक्षा-8 के छात्र-छात्राओं ने 'एक दिन एक घंटा एक साथ' के अंतर्गत 'स्वच्छता ही सेवा है' की थीम पर विद्यालय के प्रांगण की साफ-सफाई की तथा अपने विद्यालय से अमर शहीद पंडित दिवाकर तिवारी स्मृति द्वार तक रैली निकाल कर लोगों को स्वच्छता के लिए जागरूक किया। राष्ट्रपति पुरस्कार व डेरेजिओ सम्मान से सम्मानित प्रधानाचार्य डॉ.एन.डी. सिंह ने बताया कि स्वच्छता स्वस्थ मस्तिष्क, आत्मा और वातावरण के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।
जिस प्रकार हम अपने शरीर को स्वस्थ रखने के लिए इसकी देखभाल करते हैं,उसी प्रकार हमें अपने देश की भी देखभाल करनी चाहिए तथा अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ रखना चाहिए।यदि हमारे आस-पास का वातावरण साफ-सुथरा होगा तो हम बहुत सारी बीमारियों से स्वयं अपना तथा अपने समाज का बचाव कर सकते हैं।अतः हम सभी को प्रारंभ से ही साफ-सफाई पर बहुत ज्यादा ध्यान देना चाहिए।विद्यार्थियों को इस प्रकार की शिक्षा दी जाय कि वे बड़े होकर एक सुसभ्य नागरिक के रूप में अपने वातावरण तथा पर्यावरण के प्रति अपने कर्तव्यों का पालन कर सकें।
इस अवसर पर पत्रकार संतोष कुमार पांडेय,वरिष्ठ शिक्षक जगराम भार्गव, देवव्रत सिंह, सिद्धांत कुमार सिंह, वीरेंद्र विक्रम सिंह, आशीष कुमार शुक्ल, नरेंद्र कुमार पांडेय, अस्मित गुप्ता, सौरभ मिश्र, आकाश सिंह, मंगेश कुमार आदि उपस्थित रहे। विद्यालय के प्रबंधक पूर्व मंत्री, वर्तमान विधायक विनोद सिंह व आशा सिंह तथा समाजसेवी पुलकित सिंह व पलक सिंह ने सभी विद्यार्थियों के स्वस्थ रहने की ईश्वर से कामना की है।