Bangladesh vs Afghanistan World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 का तीसरा मुक़ाबला बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच खेला जा रहा है। धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में बांग्लादेश ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए अफगानिस्तान को मात्र 156 पर ढेर कर दिया है।
बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जो की सही साबित हुआ। कप्तान शाकिब अल हसन और मेहदी हसन मिराज की फिरकी के सामने अफगानिस्तानी बल्लेबाज टिक नहीं पाये और 37.2 ओवर में 156 रन बनाकर ऑलआउट हो गए।
अफगानिस्तान के लिए सलामी बल्लेबाज रहमनुल्लाह गुरबाज ने सबसे ज्यादा 62 गेंद पर 47 रन बनाए। उनके अलावा इब्राहिम जादरान और अजमतुल्लाह उमरजई ने 22- 22 रनों की पारी खेली। बांग्लादेश के लिए शाकिब अल हसन और मेहदी हसन मिराज ने तीन -तीन विकेट झतेक।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की शुरुआत अच्छी रही। सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान और रहमनुल्लाह गुरबाज ने पहले विकेट के लिए 47 रन जोड़े। लेकिन तभी कप्तान शाकिब अल हसन ने अपनी टीम को पहली सफलता दिलाई। शाकिब ने नौवें ओवर की दूसरी गेंद पर इब्राहिम जादरान को आउट किया। इब्राहिम 25 गेंद पर 22 रन बनाकर तंजीद हसन को कैच थमा दिया।
इसके बाद बांग्लादेश को दूसरी सफलता भी शाकिब अल हसन ने ही दिलाई। 16वें ओवर की पहली गेंद पर रहमत शाह को लिटन दास के हाथों कैच आउट कराया। रहमत 25 गेंद पर 18 रन बना बनाए। इसके बाद अफगानिस्तानी पारी लड़खड़ा गई। कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी और रहमनुल्लाह गुरबाज पवेलियन लौट गए। शाहिदी को मेहदी हसन मिराज ने तौहीद के हाथों कैच कराया। उन्होंने 38 गेंद पर 18 रन बनाए। वहीं, रहमनुल्लाह ने 62 गेंद पर 47 रन की पारी खेली। उन्हें मुस्तफिजुर रहमान ने तंजीद हसन के हाथों कैच कराया।
29वें ओवर की चौथी गेंद पर नजीबुल्लाह जादरान को शाकिब अल हसन ने क्लीन बोल्ड कर दिया। जादरान 13 गेंद पर पांच रन ही बना सके। उनके बाद मोहम्मद नबी भी पवेलियन लौट गए। नबी 30वें ओवर की छठी गेंद पर आउट हो गए। तस्कीन अहमद ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया। नबी 12 गेंद पर छह रन बनाकर पवेलियन लौटे।
राशिद खान का बल्ला इस मैच में नहीं चला। वह 16 गेंद पर नौ रन बनाकर आउट हो गए। राशिद को मेहदी हसन मिराज ने क्लीन बोल्ड कर दिया। बांग्लादेश को आठवीं सफलता शोरिफुल इस्लाम ने दिलाई। उन्होंने 36वें ओवर की दूसरी गेंद पर अजमतुल्लाह ओमरजई को आउट किया। अजमतुल्लाह ने 20 गेंद पर 22 रन बनाए।
बांग्लादेश को आठवीं सफलता शोरिफुल इस्लाम ने दिलाई। उन्होंने 36वें ओवर की दूसरी गेंद पर अजमतुल्लाह ओमरजई को आउट कर दिया। अजमतुल्लाह ने 20 गेंद पर 22 रन बनाए। मेहदी हसन मिराज ने बांग्लादेश को नौवीं सफलता दिलाई। उन्होंने मुजीब उर रहमान को क्लीन बोल्ड किया। मुजीब ने चार गेंद पर एक रन बनाए। वहीं आखिरी विकेट नवीन उल हक का गिरा। नवीन को शोरिफुल इस्लाम ने तौहीद हृदोय के हाथों डक पर कैच आउट कराया।
शाकिब अल हसन और मेहदी हसन मिराज के अलावा बांग्लादेश के लिए शोरिफुल इस्लाम ने दो विकेट, तस्कीन अहमद और मुस्तफिजुर रहमान ने एक- एक विकेट झटके। बांग्लादेश को अब जीत के लिए मात्र 157 रनों की जरूरत है।