AUS vs NZ: धर्मशाला में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की भिड़ंत, ग्लेन फिलिप्स की घूमती गेंदों का जादू सिर चढ़कर बोला

 नई दिल्ली। आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के 27वें मैच में ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत न्यूजीलैंड के साथ हो रही है। टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कंगारू टीम की ओर से डेविड वॉर्नर और ट्रेविस हेड ने जमकर तबाही मचाई। वॉर्नर ने 81 रन की दमदार पारी खेली, तो हेड ने तूफानी शतकीय पारी खेली।

कीवी टीम के गेंदबाज ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के आगे पूरी तरह से बेबस नजर आ रहे हैं। हालांकि, पार्ट टाइम गेंदबाज ग्लेन फिलिप्स न्यूजीलैंड टीम के लिए मसीहा साबित हुए और उन्होंने वॉर्नर-हेड समेत तीन कंगारू बल्लेबाजों को चलता किया।

ग्लेन फिलिप्स ने अपने वनडे करियर में पहली बार 10 ओवर पूरे फेंके। फिलिप्स ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए अपने 10 ओवर के स्पेल में सिर्फ 37 रन खर्च किए और तीन बड़े विकेट झटके। कीवी गेंदबाज ने ट्रेविस हेड को क्लीन बोल्ड करते हुए पवेलियन की राह दिखाई। वहीं, वॉर्नर का कैच अपनी ही गेंदबाजी पर लपका। इसके साथ ही फिलिप्स ने स्टीव स्मिथ को भी सस्ते में चलता किया।

ग्लेन फिलिप्स 50 ओवर के विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेस्ट स्पेल फेंकने वाले स्पिन गेंदबाजों की लिस्ट में चौथे नंबर पर आ गए हैं। फिलिप्स ने ने इस मामले में मुश्ताक अहमद को पीछे छोड़ दिया है। वहीं, न्यूजीलैंड का यह पार्ट टाइम गेंदबाज रविंद्र जडेजा, मनिंदर सिंह जैसे दिग्गजों की लिस्ट में शामिल हो गया है। फिलिप्स की बेहतरीन गेंदबाजी के चलते न्यूजीलैंड कुछ हद तक इस मुकाबले में कमबैक करने में सफल हुई है।

ऑस्ट्रेलिया को डेविड वॉर्नर और ट्रेविस हेड ने धमाकेदार शुरुआत दी। वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच खेल रहे हेड ने बल्ले से जमकर तबाही मचाई और पहले विकेट के लिए महज 19.1 ओवर में 175 रन जोड़े। हेड ने 67 गेंदों पर 109 रन की तूफानी पारी खेली। इस दौरान कंगारू बल्लेबाज ने 10 चौके और 7 छक्के जमाए। वहीं, वॉर्नर का बल्ला भी एकबार फिर बोला और उन्होंने 65 गेंदों पप 81 रन कूटे।