Asian Games 2023: नेपाल के खिलाफ यशस्‍वी जायसवाल ने जमाया शानदार शतक, भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में किया प्रवेश

नई दिल्‍ली। यशस्‍वी जायसवाल (100) और रवि बिश्‍नोई (3 विकेट) के उम्‍दा प्रदर्शन की बदौलत भारतीय क्रिकेट टीम ने मंगलवार को चीन के हांगझोऊ में चल रहे एशियन गेम्‍स 2023 में विजयी आगाज किया। रुतुराज गायकवाड़ के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम ने क्‍वार्टर फाइनल मुकाबले में नेपाल को 23 रन से मात दी। 

टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी भारत ने निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट खोकर 202 रन बनाए। जवाब में नेपाल की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 179 रन बना सकी। भारत के लिए रिंकू सिंह (37*) और रवि बिश्‍नोई (3 विकेट) और आवेश खान (3 विकेट) ने भी अच्‍छा प्रदर्शन किया।

203 रन के विशाल लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी नेपाल को चौथे ओवर में आवेश खान ने तगड़ा झटका दिया। आवेश ने आसिफ शेख को विकेटकीपर जितेश शर्मा के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद साई किशोर ने पारी के 9वें ओवर में कुशल भुर्तल को आवेश खान के हाथों कैच आउट कराकर भारत को दूसरी सफलता दिलाई।

इसके बाद नेपाल ने नियमित अंतराल में विकेट गंवाएं। हालांकि, दीपेंद्र सिंह ऐरी (32) और संदीप जोरा (29) ने कुछ छक्‍के लगाकर मैच का रोमांच बरकरार रखा, लेकिन अन्‍य बल्‍लेबाज कुछ खास नहीं कर सके। भारत की तरफ से रवि बिश्‍नोई और आवेश खान ने तीन-तीन विकेट चटकाए। अर्शदीप सिंह को दो सफलताएं मिली। डेब्‍यूटेंट साई किशोर के खाते में एक विकेट आया।

इससे पहले भारत को यशस्‍वी जायसवाल (100) और कप्‍तान रुतुराज गायकवाड़ (25) ने 103 रन की साझेदारी करके शानदार शुरुआत दिलाई। ऐरी ने गायकवाड़ को कप्‍तान रोहित पौड़ेल के हाथों कैच आउट कराकर इस साझेदारी को तोड़ा। तिलक वर्मा (2) और जितेश शर्मा (5) जल्‍दी-जल्‍दी पवेलियन लौटे।

यशस्‍वी जायसवाल ने आक्रामक अंदाज बरकरार रखा और केवल 48 गेंदों में 8 चौके व सात छक्‍के की मदद से शतक पूरा किया। बाएं हाथ के बल्‍लेबाज टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक जमाने वाले सबसे युवा भारतीय बल्‍लेबाज बने। हालांकि, शतक पूरा करते ही वो ऐरी ही गेंद पर बोहरा को कैच थमाकर पवेलियन लौट गए।

भारतीय टीम की रनगति कुछ कम हुई तो रिंकू सिंह ने आखिरी के ओवरों में ताबड़तोड़ पारी खेलकर भारत को 200 रन के पार पहुंचाया। रिंकू सिंह ने केवल 15 गेंदों में 2 चौके और चार छक्‍के की मदद से नाबाद 37 रन बनाए। उन्‍होंने शिवम दुबे (25*) के साथ पांचवें विकेट के लिए 52 रन की अविजित साझेदारी की।

दुबे ने 19 गेंदों में दो चौके और एक छक्‍के की मदद से नाबाद 25 रन बनाए। नेपाल की तरफ से दीपेंद्र सिंह ऐरी ने सबसे ज्‍यादा दो विकेट लिए। सोमपाल कामी और संदीप लामिछाने को एक-एक विकेट मिला।