सर्दियों के दस्तक देते ही एक बार फिर सताने लगा कोरोना का डर, ब्रिटेन की स्वास्थ्य एजेंसी ने किया Alert

सर्दियों के दस्तक देते ही कोल्ड-फ्लू यानी सर्दी-ज़ुकाम जैसी समस्याएं बढ़ जाती हैं। ठंडी हवाओं के साथ बदलते मौसम की वजह से एक बार फिर कोरोना का भी डर सताने लगा है। यूके स्वास्थ्य एजेंसी ने लोगों को इस सर्दी में SARS-CoV-2 वायरस के कारण संक्रमण के एक और दौर के लिए तैयार रहने के लिए कहा है।

यूके स्वास्थ्य एजेंसी ने किया अलर्ट

ताज़ा मामले कथित तौर पर नए वैरिएंट BA.2.86 के कारण है। इस वैरिएंट के कारण 6 अक्टूबर को इंग्लैंड में अस्पताल में भर्ती होने वालों की संख्या में काफी इफाजा देखने को मिला था। दावा किया गया थ् BA.2.86 Variant पुराने स्ट्रेन के मुकाबले काफी अलग है। इसमें BA.2 या BA.1 से 34 नई म्यूटेशन मौजूद है, इसलिए यह टीका लगने के बाद भी बीमार कर रहा था। 

लोगों को सतर्क रहने की जरूरत

अब यूके स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी (यूकेएचएसए) के चेतावनी जारी करते हुए कहा-  जैसे-जैसे मौसम आगे बढ़ेगा कोविड के मामले और बढ़ेंगे, साथ ही अन्य फ्लू भी परेशानी बढ़ा सकते हैं। यूकेएचएसए के सार्वजनिक स्वास्थ्य कार्यक्रमों के निदेशक मैरी रामसे का कहना है कि- हम बारीकी से निगरानी कर रहे हैं और लोगों को याद दिला रहे हैं कि जब आपको श्वसन संबंधी लक्षण हों तो दूसरों के साथ घुलने-मिलने से बचना चाहिए, खासकर उन लोगों से, जो अधिक संवेदनशील हैं।

मरीजों की बढ़ रही संख्या

रामसे ने कहा- वर्तमान में कोविड-19 के कारण अस्पताल में भर्ती होने की संख्या में वृद्धि हुई है, फिर भी वे महामारी के दौरान देखे गए स्तर से काफी नीचे हैं। यूकेएचएसए की  रिपोर्ट की मानें तो इंग्लैंड में हर दिन औसतन 2,257 सीओवीआईडी ​​​​-19 मामले दर्ज किए जा रहे हैं। इस बीच, देश ने बुजुर्गों और कमजोर लोगों के लिए वैक्सीन बूस्टर भी लॉन्च किया गया है। यूकेएचएसए ने कहा कि इंग्लैंड में अब तक 65 वर्ष से अधिक उम्र के 39 लाख लोगों (35.3%) को टीका लगाया जा चुका है। 

वायरस से बचने के लिए इन बातों का रखें ख्याल

-ज़रूरत होने पर मास्क पहनें।

- कम से कम एक मीटर की शारीरिक दूरी बनाकर रखें

- खिड़कियां व दरवाज़े खोलकर, कमरों को हवादार बनाएं

- हाथों को नियमित तौर पर साबुन से धोते रहें

- छींकते या खासते हुए मुंह ढंक लें।

-आस-पास साफ-सफाई बनाए रखें

-घर में बच्चे, गर्भवती मह‍िला या बुजुर्गों का खास ख्याल रखें।