भारतीय सेना ने तकनीकी प्रवेश योजना के 51वें पाठ्यक्रम के लिए निकाली भर्ती, करें आवेदन

Army TES Recruitment 2023: भारतीय सेना की तरफ से जुलाई 2024 बैच के लिए तकनीकी प्रवेश योजना के 51वें पाठ्यक्रम के लिए भर्ती की प्रक्रिया आज यानी 13 अक्टूबर 2023 से शुरू हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 11 नवंबर 2023 तक है।

Army TES शैक्षणिक योग्यता

भारतीय सेना में तकनीकी पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का भौतिकी, रसायन विज्ञान, गणित पीसीएम स्ट्रीम में कम से कम 60% कुल अंकों के साथ 10+2 इंटरमीडिएट उत्तीर्ण होना चाहिए। भारतीय सेना टीईएस 51वें कोर्स के लिए जेईई मेन्स 2023 को अनिवार्य कर दिया गया है।

Army TES आयु-सीमा

भारतीय सेना टीईएस 51वें कोर्स के लिए न्यूनतम आयु 16 वर्ष 6 माह और अधिकतम आयु 19 वर्ष 6 माह निर्धारित की गई है।

Army TES इन दस्तावेजों की होगी जरूरत

आधार कार्ड

कक्षा 10वीं/12वीं/मार्कशीट

अधिवास प्रमाणपत्र (Domicile Certificate)

वैवाहिक प्रमाणपत्र (यदि आवेदक विवाहित है)

20 पासपोर्ट साइज फोटो

एनसीसी प्रमाणपत्र (यदि कोई हो)

जो उम्मीदवार चयन प्रक्रिया के साथ-साथ 5 साल के प्रशिक्षण कार्यक्रम को पूरा करते हैं, उन्हें सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर स्थायी कमीशन से सम्मानित किया जाता है। इससे पहले, भारतीय सेना द्वारा विभिन्न प्रशिक्षण अकादमियों के लिए भारतीय सेना टीईएस 50वें पाठ्यक्रम में उम्मीदवारों को चुनने के लिए कुल 90 रिक्तियां जारी की गई थीं।

भारतीय सेना टीईएस के लिए चयन प्रक्रिया उम्मीदवारों के जेईई मेन्स 2023 स्कोर पर आधारित होगी, जिसके बाद एसएसबी (सेवा चयन बोर्ड) साक्षात्कार और मेडिकल परीक्षा होगी।