सरस्वती बल मंदिर की बस ने एक 5 वर्षीय मासूम को कुचला, मौत

फतेहपुर। शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रियाज कालोनी में सरस्वती बाल मंदिर की बस ने विद्यालय के 5 वर्षीय छात्र को कुचला मौके पर हुई मौत। मालूम रहे कि दिन शुक्रवार को रियाज कॉलोनी में संचालित हो रहे सरस्वती बल मंदिर के 5 वर्षीय छात्र सार्थक गुप्ता पुत्र चंद्रभान गुप्ता निवासी दक्षिणी गौतम नगर को स्कूल के ड्राइवर ने स्कूल की ही बस से कुचल दिया जिससे मासूम की दर्दनाक मौत हो गई। आपको बताते चलें कि मृतक मासूम सार्थक गुप्ता एल के जी का छात्र था।

 मासूम स्कूल से छुट्टी के बाद लगभग दो बजे दोपहर रिक्शे में बैठने जा रहा था तभी पीछे से आ रही स्कूली बस ने बिजली के पोल के समीप मोड पर छात्र को कुचल दिया। घटना की सूचना पर परिजनों ने विद्यालय पहुंचकर हंगामा काटा। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने कार्यवाही करने का आश्वासन देते हुए परिजनों को शांत किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

वहीं क्षेत्रिय लोगों ने नाराजगी जताते हुए बताया कि स्कूल के ड्राइवर को कई बार मना किया गया की गाड़ी आराम से चलाया करो यहां छोटे स्कूली बच्चे पढ़ाई करने आते है किंतु ड्राइवर अपनी आदत से बाज नहीं आया और उपरोक्त मासूम के साथ दर्दनाक हादसा हो गया। छेत्रिय लोगों ने बताया कि और इस बात की शिकायत प्रिंसिपल से भी की गई थी।

 


Popular posts
तीन में 1 महिला शिकार, पेट के निचले हिस्से में क्यों होता है असहनीय दर्द? जानिए कारण और बचाव
Image
जो फरा, सो झरा, जो बरा, सो बुतानों 
Image
फतेहपुर सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री ने जनपद का कराया है विकास- जनता
Image
‘बालवीर रिटर्न्स ’ के बिलकुल नये सीजन में पहली बार देव जोशी टेलीविजन पर निभायेंगे नेगेटिव किरदार शुरू हो रहा है 5 अप्रैल से शाम 7 बजे सोनी सब पर
Image
जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ के डॉ. चंद्रेश कुमार छतलानी शिक्षक दिवस पर सम्मानित
Image