सीएम ने अमेठी सासंद खेलकूद प्रतियोगिता-2023 के विजेता खिलाड़ियों को किया पुरस्कृत

श्रीकान्त द्विवेदी

ब्यूरो प्रमुख/अमेठी। मुख्यमंत्री उ0प्र0 योगी आदित्यनाथ ने जनपद अमेठी मे सासंद खेल कूद प्रतियोगिता 2023 के विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित करने के साथ ही 699‐79 की लागत से 879 परियोजनाओ का लोकार्पण शिलान्यास किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सासंद खेलकूद प्रतियोगिता मे प्रतिभाग किए सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि अमेठी सांसंद खेलकूद प्रतियोगिता 111000 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग कर विभिन्न खेलो मे हिस्सा लिया उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने खेलो इंडिया के बाद देश के खिलाड़ियों के प्रति प्रत्येक युवाओं को शारीरिक रुप से फिट रहने के लिए आवाहन किया था तो पूरे देश में खेल की प्रतियोगिता बढ़ी थी विगत तीन चार वर्षा से हर सासंदीय क्षेत्र मे खेलकूद प्रतियोगिताओ का आयोजन हो रहा है। 

गाॅव से लेकर न्याय पंचायत स्तर पर स्कूल से लेकर कालेज स्तर पर और पूरे संसदीय क्षेत्र के एक-एण्क खिलाड़ी को विपभिन्न प्रतियोगिताओ के साथ जोड़ा जा रहा है। पहले सैकड़ों की संख्या मे दूसरे चरण मे हजारो की संख्या मे और अब अमेठी मे 111000 खिलाड़ियों ने खेलकूद प्रतियोगिता मे प्रतिभाग कर प्रधानमंत्री जी के खेलो इंडिया को बढ़ावा देने के सपनो को पूरा करने की दिशा मे कदम बढ़ाया है। 

मुख्यमंत्री जीने कहा कि एशियन गेम मे 107 भारतीय खिलाड़ियों ने मैडल जीते थे उन्होने कहा कि अन्तराष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मैडल प्राप्त करने वाले खिलाडियो को प्रदेश सरकार 3-3 करोड रुपए की धनराशि देने के साथ ही उन्हे डिप्टी एसपी का पद भी देने जा रही है उन्होने कहा कि खेलो को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा 80000 युवक मंगल और महिला मंगल दलो को खेलकूद किट प्रदन की गई है। उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश मे 500 खिलाडियो को नियुक्ति पत्र जारी किए गए है। 

जिन्होने अलग अलग प्रतियोगिताओ मे अन्तराष्ट्रीय वर्ड चैम्पियनशिप मे मैडल जीते थे और नौकरी के लिए इधर उधर तलाश रहे थे उन्होने कहा कि प्रदेश मे नौकरी और प्रतिभाग की कमी नही है उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक गाॅव मे खेलकूद मैदान प्रत्येक विकास खण्ड मूे मिनी स्टेडियम और जनपद स्तर एक स्टेडियम के निर्माण के साथ ही गाॅव गाॅव मे ओपेन जिम बनाने के साथ ही खिलाड़ियों को स्पोर्ट किट भी उपलब्ध कराने का कार्य कर रही है। 

उन्होने कहा कि अमेठी आज अपने नए रुप मे पहचान बना रही है अमेठी मे मेडिकल कालेज का निर्माण कराया जा रहा है। जिससे स्वास्थ सुविधाएँ बेहतर इसके साथ ही लगभग 700 करोड़ की विभिन्न परियोजनाओ को आज लोकार्पण शिलान्यास किया गया है। जिसमें शिक्षा स्वास्थ, आंगनबाड़ी ,वन स्टॉप सेंटर अन्य विभिन्न परियोजानाऔ का आज लाकार्पण शिलान्यास किया गया है।