एमपी बोर्ड 10th, 12th में रजिस्ट्रेशन के लिए छात्रों ने छूट देने की लगाई गुहार

MP Board Exam 2024: माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश की ओर से प्रतिवर्ष राज्य में कक्षा 10वीं एवं कक्षा 12वीं के छात्रों के लिए बोर्ड परीक्षा का आयोजन करता है। बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए स्टूडेंट्स को रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना अनिवार्य होता है। इस वर्ष बोर्ड की ओर से रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने की तिथि 1 जुलाई से 30 सितंबर तय की गयी थी जो अब समाप्त हो चुकी है। इसके बाद अब अभ्यर्थियों से रजिस्ट्रेशन के लिए लेट फीस वसूली जा रही है जिससे छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

10th-12th MP Board Exam: 15 अक्टूबर के बाद वसूली जाएगी मोटी फीस

जिन स्टूडेंट्स ने 30 सितंबर तक रजिस्ट्रेशन नहीं किया था उनके लिए 100 रुपये विलम्ब शुल्क के साथ 15 अक्टूबर तक फॉर्म भरा जा सकता है, लेकिन 15 अक्टूबर के बाद स्टूडेंट्स से मोटी फीस वसूली जाएगी। अब 16 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक छात्रों से लेट फीस के रूप में 2000 रुपये, 1 से 15 नवंबर तक लेट फीस 5000 रुपये और 16 नवंबर के बाद छात्र-छात्राओं से 10 हजार रुपये लेट फीस वसूली जाएगी। अब इसको लेकर छात्र और उनके अविभावकों को अतिरिक्त बोझ पड़ने के चलते परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

इसी परेशानी के चलते स्टूडेंट्स और अविभावकों ने रजिस्ट्रेशन शुल्क में छूट देने की गुहार लगाई है। क्योंकि रजिस्ट्रेशन फीस के रूप से स्टूडेंट्स से 1200 रुपये पहले ही लिए जा रहे हैं। अब इसमें अगर लेट फीस भी जुड़ जाएगी तो छात्रों और अविभावकों पर अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। हालांकि विभाग की ओर से अभी तक इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी गयी है की स्टूडेंट्स को लेट फीस में छूट प्रदान की जाएगी या नहीं।

20 प्रतिशत स्टूडेंट्स अभी भी रजिस्ट्रेशन से वंचित

जानकारी के अनुसार तय तिथियों में 80 प्रतिशत स्टूडेंट्स ने बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवा लिया है लेकिन 20 प्रतिशत ऐसे स्टूडेंट्स हैं जिन्होंने अभी तक पंजीकरण नहीं करवाया है जिसमें प्राइवेट माध्यम से पढ़ रहे स्टूडेंट्स भी शामिल हैं।