बाल श्रम उन्मूलन का 02 दिवसीय विशेष अभियान चलाया गया ।

आजमगढ़ । आज दिनांक 10.10.2023 को निदेशक, मुख्यालय महिला एंव बाल सुरक्षा संगठन, उ0प्र0 लखनऊ के निर्देशन में बाल श्रम, बाल भिक्षावृत्ति की रोकथाम एवं बन्धुआ मजदूर से लोगों को मुक्त कराने का विशेष अभियान  पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ एवं नोडल अधिकारी एएचटीयू अपर पुलिस अधीक्षक यातायात आजमगढ़ के मार्गदर्शन में थाना एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकंग यूनिट, श्रम विभाग व जन विकास संस्थान की संयुक्त टीम द्वारा आजमगढ़ के शहर क्षेत्र में शंकर तिराहा, सिधारी, जमुड़ी, बैठौली, शाहगढ़, सठियांव आजमगढ़ के विभिन्न प्रतिष्ठानों यथा मिठाई दुकान, होटल रेस्टोरेंट, ढाबों, कैंटीन, ऑटो गैराज, ऑटोमोबाइल, बिल्डिंग मैटीरियल आदि स्थानों पर बाल श्रम उन्मूलन का 02 दिवसीय विशेष अभियान चलाया गया। जिसके अन्तर्गत कुल 08 प्रतिष्ठानों से 11 बालक/किशोर श्रमिकों को कार्य से मुक्त कराया गया।

उक्त प्रतिष्ठानों के सेवायोजकों के विरुद्ध अधिनियम का उल्लंघन करने के संबंध में श्रमविभाग द्वारा नियमानुसार नोटिस जारी की गई । संयुक्त टीम द्वारा दुकानदारों/ जनता के लोगों को बालश्रम न कराने पर जोर दिया गया तथा सर्वाजनिक स्थानों/दुकानों/ वर्कशाप आदि स्थानों पर बालश्रम न कराने से सम्बन्धित पोस्टर चस्पा कर जागरुक किया गया ।