SSC Constable Recruitment: दिल्ली पुलिस में इन पदों पर निकली भर्ती, आवेदन प्रक्रिया शुरू

SSC Delhi Police Constable Recruitment 2023: अगर आप कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती का इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए एक दम काम की खबर है। कर्मचारी चयन आयोग ने दिल्ली पुलिस में सिपाही के पदों पर भर्ती निकाली है। आयोग ने इस संबंध में आधिकारिक नोटिफिकेशन भी जारी किया है। इसके मुताबिक, कॉन्स्टेबल एग्जीक्यूटिव मेल और फीमेल भर्ती परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं।  अब ऐसे में, जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक और योग्य हैं, वे अप्लाई भी कर सकते हैं। इसके लिए कैंडिडेट्स को एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर लॉगइन करना होगा।

SSC Delhi Police Constable Recruitment 2023: आवेदन प्रक्रिया शुरू

इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर, 2023 है।  लास्ट डेट बीतने के बाद कोई भी फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा। बता दें कि इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल  7547 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

SSC Delhi Police Constable Recruitment 2023: 3 अक्टूबर से खुलेगी करेक्शन विंडो

जारी अधिसूचना के अनुसार, इस भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म में करेक्शन के लिए विंडो 3 अक्टूबर से ओपन होगी, जो कि 4 अक्टूबर तक एक्टिव रहेगी। इस दौरान अभ्यर्थियों को अपने एप्लीकेशन फॉर्म में हुई किसी गलती को सुधारना होगा। इसके बाद वे सबमिट भी कर सकते हैं।

SSC Delhi Police Constable Recruitment 2023ये होनी चाहिए है आयु

काॅन्स्टेबल भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उम्मीदवारों का जन्म 02-07-1998 से पहले और 01-07-2005 के बाद का नहीं होना चाहिए।

SSC Delhi Police Constable Recruitment 2023: एसएससी दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए ऐसे करें आवेदन

सबसे पहले उम्मीदवारों को एसएससी की आधिकारिक साइट ssc.nic.in पर जाना होगा। इसके बाद, यहां होमपेज पर, दिल्ली पुलिस परीक्षा-2023 में कांस्टेबल (एग्जीक्यूटिव) पुरुष और महिला की सूचना" पर क्लिक करें। अब लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें। अब आवेदन पत्र भरें। अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें। एक बार हो जाने पर पूरे फॉर्म को अच्छी तरह पढ़ें। अब आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रख लें।