कृषि विभाग के कार्यालय बंद किसानों ने जताई नाराजगी

ब्यूरो / बांसडीह (बलिया) : प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना से बंचित किसान बुधवार को ब्लाक मुख्यालय पर सुबह 10 बजे से पहुंच कर अपना के वाई सी कराने के लिए क़ृषि विभाग के कर्यालय के सामने बैठे रहे लेकिन कोई भी जिम्मेदार अधिकारी या कर्मचारि सांय 3 बजे तक नहीं पहुंचा तथा क़ृषि विभाग के कर्यालय में ताला लटका रहा। 

जिससे किसानो ने नराजगी व्यक्त करते हुए कहा की अधिकारी भी अब नेताओ की भाषा बोल रहे है। पेपर में छपवाते है की जिले के 17 ब्लाको में के वाई सी किया जा रहा है किसान अपना हर हाल में 30 सितंबर तक के वाई सी करा ले लाभ से बंचित किसान ब्लाक मुख्यालय स्थित क़ृषि बिभाग में पहुंच कर अपना के वाई सी कराने के लिए सुबह से बैठे रहे लेकिन क़ृषि विभाग के कर्यालय का ताला लटका नहीं खुला। जिससे किसान निराश वापस घर लौट गया। 

जब इस संबंध में क़ृषि अधिकारि ए डीओ एजी परशुराम यादव से बात किया गया तो उन्होंने बताया की सुबह 10बजे से ही हम लोगो जिले पर मीटिंग में बुला लिया गया था जिसके चलते आफीस बंद रहा।