मानसिक रोगों को छिपाएं नहीं, डॉक्टर को दिखाएं डॉ. महेंद्र सिंह सैनी

मुजफ्फराबाद । प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुजफ्फराबाद में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत मानसिक स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। डॉ. महेंद्र सिंह सैनी एवं डॉ. अशोक कुमार ने फीता काटकर किया। 

भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष महेंद्र सिंह सैनी ने कहा किसी को भी मानसिक रोग को छुपाना नहीं चाहिए। नींद न आना, तनाव, चिंता, उलझन, अवसाद, शक करना, किसी काम को बार-बार करना, नशे की लत, भूत प्रेत दिखाई देना (सिजोफ्रेनिया), मोबाइल का अधिक उपयोग, आत्महत्या के विचार आना, जैसे लक्षण होने पर मनोचिकित्सक को दिखाना चाहिए। 

वहीं एसीएमओ संजय यादव ने मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में बताया। कहा कि किसी भी प्रकार की मानसिक समस्या है तो तुरंत उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे यह कोई गंभीर बीमारी नहीं है इससे बिल्कुल भी ना घबराए और डॉक्टर को परेशानी बताए या फिर जिला अस्पताल में में भी संपर्क कर सकते हैं। इस दौरान डॉक्टर सुखपाल सिंह संयोजक चिकित्सा प्रकोष्ठ सुरेंद्र राणा डीएमओ शिवांग गौड प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. अशोक बीपीएम मोहम्मद अखलाक सीपीएम दीपक कुमार  अजय सैनी वरिष्ठ भाजपा नेता अरुण कुमार चोपड़ा मोहम्मद शाद कारी अब्दुल रहमान क्षेत्र आशा सीएचओ सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहे।