जनपद वासियों को निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति कराई जाए-सचान

फतेहपुर। मा0 मंत्री सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम, खादी ग्रामोद्योग, रेशम उद्योग, हथकरघा तथा वस्त्रोद्योग विभाग, उत्तर प्रदेश/प्रभारी मंत्री, श्री राकेश सचान की अध्यक्षता में पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस(सर्किट हाउस) में विद्युत विभाग के अधिकारियो के साथ बैठक संपन्न हुई। 

मा0 मंत्री जी ने कहा कि जनपदवासियों को निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति हो, के लिए अपने अपने क्षेत्र के अधिशाषी अभियन्ता विद्युत संवेदनशीलता के साथ करे और अधीक्षण अभियंता विद्युत पूरे कार्य की निगरानी बनाए रखे। उन्होंने कहा कि खराब ट्रांसफार्मर को सरकार की मंशानुरूप निर्धारीत अवधि में बदला जाय, के लिए संबंधित जेई समय पर पीआर जेनरेट कर पूरी कार्यवाही करते हुए ट्रांसफार्मर बदले।

 अधिसाशी अभियंताओं से कहा जिन क्षेत्र में क्षमता से कम के ट्रांसफार्मर लगे है और ओवरलोड के कारण ट्रांसफार्मर खराब होने की पुनरावृत्ति हो रही है।, का सर्वे कर ट्रांसफॉर्मर चिन्हित कर प्रस्ताव बनाकर भेजे ताकि लोड के हिसाब से ट्रांफार्मर लगाए जा सके। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी से कहा कि वर्कशॉप का निरीक्षण कर ले जो भी समस्याएं आ रही है उनका निराकरण कराए। उन्होंने अधिशाषी अभियंताओ को निर्देशित किया कि अपने क्षेत्र में रहकर समस्याओं का निराकरण करे, साथ ही विद्युत से संबंधित सभी अधिकारी/कर्मचारी अपना मोबाइल ऑन रखे और नागरिकों की समस्याओं को सुने और त्वरित निस्तारण करे। 

उन्होंने कहा कि आरडीएसएस योजना के तहत जो कार्य चल रहे है उनका गुणवत्तापूर्ण ढंग से जल्द से जल्द पूर्ण कराना सुनिश्चित करें, के लिए मानव संसाधन बढ़ाकर कार्य में तेजी लाए। उन्होंने अधीक्षण अभियंता से कहा कि गलत विद्युत बिलों को सुधारा जाए और मा0 जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों से प्राप्त शिकायतो का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित किया जाय।

इस अवसर पर मा0 विधायक जहानाबाद श्री राजेन्द्र सिंह पटेल, मा0 विधायक बिंदकी श्री जय कुमार सिंह जैकी, मा0 भाजपा जिलाध्यक्ष श्री मुखलाल पाल, मा0 भाजपा महामंत्री श्री पुष्पराज सिंह पटेल, मुख्य विकास अधिकारी श्री सूरज पटेल, पुलिस क्षेत्राधिकारी सुश्री प्रगति यादव, अपर उप जिलाधिकारी, अधीक्षण अभियन्ता विद्युत, अधिशाषी अभियन्ता हाईड्रिल, खागा, बिंदकी सहित समस्त एसडीओ, जेई विद्युत सहित संबंधित उपस्थित रहे।