जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक हुई सम्पन्न

फतेहपुर। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत जिला स्वास्थ्य समिति, शाषी निकाय की बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में मुख्य विकास अधिकारी श्री सूरज पटेल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। उन्होंने प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना(गोल्डन कार्ड) में प्रगति अच्छी पाए जाने पर समस्त एमओवाईसी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि केन्द्र प्रभारी अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन इच्छाशक्ति के साथ पूरी जिम्मेदारी से करते हुए नागरिको को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराए। 

स्वास्थ्य संबंधी सभी पैरामीटर्स की बिन्दुवार समीक्षा की और पिछली बैठक की कार्यवाही की पुष्टि की । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जननी सुरक्षा योजना व सेवा प्रदाता के भुगतान में जिन स्वास्थ्य केंद्रों का प्रतिशत कम है, का सपष्टीकरण लेने के निर्देश संबंधित को दिए। उन्होंने कहा कि गर्भवती/धात्री/बच्चों के टीकाकरण का कार्य समय से शत प्रतिशत कराया जाय। 

गर्भवती महिलाओं की सभी अनुमन्य जांच कराई जाय। एसएनसीयू में भर्ती बच्चो के डिस्चार्ज के बाद में उन पर निगरानी बनाए रखे और आशा कार्यकत्री के माध्यम से फीड बैक ले। केन्द्र प्रभारियों से कहा कि आशा एवं ऐनम के साथ नियमित बैठक करे, साथ ही उनके कार्यों पर निरंतर निगरानी बनाए रखे। बीएचएनडी दिवस पर सभी स्वास्थ्य सुविधाएं व जाँच संवेदनशीलता के साथ करायी जाय । 

उन्होंने कहा कि सभी स्वस्थ्य केंद्रों में दवाईयों के स्टाक का निस्तारण समय से करते हुए उनकी मांग कर ले, ताकि स्वास्थ्य केंद्रों में दवा की उपलब्धता बनी रहे। ई-कवच पोर्टल, मन्त्रा पोर्टल, आर0सी0एच्0 पोर्टल, एच0आई0एम0एस0 पोर्टल, यू0पी0एच0एम0आई0एस0 पोर्टल, आदि सभी स्वास्थ्य विभाग के पोर्टलो पर समय से शत प्रतिशत फीडिंग कराना सुनिश्चित करे ताकि रैंकिंग ठीक रहे।

 हाईरिस्क गर्भवती महिलाओं का विशेष ध्यान दिया जाय, आशा व ऐनम के माध्यम से नागरिको को स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने के लिए जागरूक करें और यदि कोई स्वास्थ्य संबंधी परेशानी हो तो अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र से संपर्क करें। 

तत्पश्चात उन्होंने विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान की बैठक में अधिकारियो को निर्देश दिए कि विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान आगामी 03 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक एवं घर घर दस्तक अभियान 16 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2023 तक चलेगा। अभियान को सफल बनाने के लिए जिन अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गयी है। 

आपस में समन्वय बनाते हुए गम्भीरतापूर्वक कार्यक्रम संपन्न करे। उन्होनें शिक्षा विभाग, पंचायती राज विभाग, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, नगर विकास विभाग को निर्देशित किया कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान में जो लक्ष्य प्राप्त हुए है शत प्रतिशत पूरा करे। उन्होंने पिछली बैठक की पुष्टि की। 

अधिकारियो को निर्देशित किया कि तहसील, ब्लॉक स्तर पर समय से बैठके करके आने वाली समस्याओं को निस्तारित करे । इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 अशोक कुमार, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 इस्तियाक अहमद, सीएमएस महिला डॉ0 रेखारानी, डीपीएम डॉ0 लाल चन्द्र गौतम, डॉ0 सुरेश, जिला मलेरिया अधिकारी डॉ0 सुजाता सिंह सहित ईएमओवाईसी सहित संबन्धित उपस्थित रहे।