भव्य मंगल कलश यात्रा निकाली

सहारनपुर। दिल्ली रोड स्थित शिव विहार केंपस कॉलोनी में श्रीमद् भागवत कथा शुभारंभ अवसर भव्य मंगल कलश यात्रा पर स्वामी कालेंद्रानंद जी महाराज ने कहा जीव को मोक्ष प्रदान करती है। दिल्ली रोड स्थित शिव विहार केंपस कॉलोनी में स्वामी कालेंद्रानंद जी महाराज जी के सानिध्य श्रीमद् भागवत कथा के शुभारंभ पर भव्य मंगल कलश यात्रा निकल गई। 

जिसमें मुकेश मां सुरेंद्र वर्मा अमित वर्मा रेनू वर्मा ने परिवार सहित श्रीमद् भागवत महापुराण का पूजन किया और भव्य मंगल कलश यात्रा निकाली गई मंगल कलश यात्रा में धर्म ध्वज के पीछे गजरथ पर गणपति महाराज सवार थे श्रीमद् भागवत महापुराण शिरोधारी होने का सौभाग्य अमित वर्मा को प्राप्त हुआ और सुरेंद्र वर्मा भागवत रथ के रथ सारथी बनी भागवत रथ पर स्वामी कालेंद्रानंद जी महाराज आरुढ होकर चल रहे थे 108 महिलाओं ने मंगल कलश सर पर धारण किए हुए चल रही थी। राधा कृष्ण की भव्य झांकी जनमानस का मां आकर्षित कर रही थी।                                       

श्रीमद् भागवत महापुराण कथा में प्रवचन करते हुए स्वामी कलेंद्रानंद जी महाराज ने कहा श्रीमद् भागवत महापुराण कथा जीव के देहिक दैविक और भौतिक तापों का नास करके उसे सब सुख प्रदान कर अंत में मोक्ष देकर बैकुंठ वास करती है श्रीमद् भागवत महापुराण कथा से जीवात्मा कर्म बंधन से मुक्त होकर आवागमन के चक्र से छूट जाती है इसलिए प्रत्येक जीव को श्रीमद् भागवत महापुराण कथा के अधिपति देव राधा कृष्ण की शरणागति करनी चाहिए और अपने जीवन को सफल बनाना चाहिए इस अवसर पर ज्ञानेंद्र पुंडीर रमेश शर्मा अश्वनी सुनील हर्ष सागर दिनेश नरेश वंशिका पूनम राखी अरुण अमित उषा आदि रहे।