गंगा एक्सप्रेस-वे के किनारे बनेगा औद्योगिक गलियारा, भूमि चिह्नित कर यूपीडा को भेजा गया प्रस्ताव

हरदोई। हरदोई से गुजरने वाले गंगा एक्सप्रेस-वे के किनारे औद्योगिक गलियारा विकसित करने के लिए तैयारी चल रही है। सवायजपुर तहसील क्षेत्र के कौशिया, सरसई, देवनियापुर और सेमरझाला में भूमि चिन्हित कर यूपीडा को प्रस्ताव भेज दिया गया है। सवायजपुर तहसील क्षेत्र के गांवों से होकर गुजरने वाले गंगा एक्सप्रेस-वे का निर्माण तेजी से प्रगति पर है। इस पर काम चल रहा है। 

सरकार ने सभी एक्सप्रेस-वे के किनारे औद्योगिक गलियारा विकसित करने की योजना बनाई है और उसी में यूपीडा के कार्यपालक अधिकारी ने एक्सप्रेस-वे के किनारे स्थित उपयोगी भूमि का चयन कर राजस्व ग्राम और तहसील संबंधी सूचना उपलब्ध कराने के लिए जिला अधिकारी को पत्र भेजा था और अधिकारी भ्रमण पर भी आए थे। औद्योगिक गलियारा के लिए भूमि मिल गई है। 

हरदोई के सिटी मजिस्ट्रेट प्रशांत तिवारी ने जानकारी दी है कि औद्योगिक गलियारा के लिए सवायजपुर तहसील क्षेत्र के कौशिया में 34.9476 हेक्टेयर, सरसई में 10.4570 हेक्टेयर, देवनियापुर में 26.2590 हेक्टेयर और सेमर झाला गांव में 56.3470 हेक्टेयर भूमि चिह्नित कर ली गई है। इसके अभिलेखों के साथ ही औद्योगिक गलियारा के लिए प्रस्ताव भी यूपीडा को भेज दिया गया है। सवायजपुर तहसील क्षेत्र में औद्योगिक गलियारा स्थापित होने से स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर मिलेंगे।