जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन

फतेहपुर। शहीद ए आजम सरदार भगत सिंह जी की जयंती के अवसर पर इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के तत्वावधान व चेयरमैन डॉ0 अनुराग श्रीवास्तव के नेतृत्व में जिला अस्पताल रक्तकेन्द्र में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला विद्यालय निरीक्षक अनुराग श्रीवास्तव व विशिष्ट अतिथि के रूप में बेसिक शिक्षा अधिकारी पंकज यादव उपस्थित रहे।जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा फीता काटकर शिविर का शुभारंभ किया गया।मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि को डॉ0 अनुराग व सचिव अजीत सिंह द्वारा बैज अलंकृत, माल्यार्पण व अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया गया। शिविर में 10 रक्तदानियों ने रक्तदान किया एवं 12 लोगों ने रक्तदान हेतु पंजीकरण कराया।

रक्तदानियों में चैतन्य कुमार, शरद कुमार, डॉ0 विवेक शुक्ल, धनंजय द्विवेदी, प्रशांत सिंह,गौरव द्विवेदी, जितेन्द्रनाथ, संजय कुमार श्रीवास्तव,विवेक कुमार,संदीप कुमार इत्यादि रहे। सभी रक्तदानियों को मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। बेसिक शिक्षा अधिकारी पंकज यादव ने कहा कि हम सभी को स्वैच्छिक रक्तदान हेतु आगे आना चाहिए। 

चेयरमैन डॉ0 अनुराग ने कहा कि रक्तदान महादान होता है व हर तीन महीने में रक्तदान किया जा सकता है एवं एक रक्तदान चार जिंदगियां बचाने का कार्य करता है। इस अवसर पर जिला चिकित्सालय रक्तकेन्द्र से चिकित्साधिकारी डॉ0 मनीषा, दीपाली, पूजा तिवारी स्वाती, कौशल कुमार श्रीवास्तव, अजय सहित इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के आजीवन सदस्य डॉ0 वकील अहमद सिद्दीकी ,पुनीत वीर विक्रम, राकेश कुमार, अनुज कुमार श्रीवास्तव उपस्थित रहे।