न्याय पंचायत बैकुण्ठा में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ सेवा से संतृप्तिकरण अभियान

03 न्याय पंचायतों के 12246 लोगों के चेहरों पर आई मुस्कान

619 लोगों को जारी किये गये घरौनी प्रमाण-पत्र

649 लोगों को जारी की गयी परिवार रजिस्टर की नकल

749 लोगों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

बहराइच । जिलाधिकारी मोनिका रानी की पहल पर पात्र असंतृप्त लोगों को विभिन्न योजनाओं से संतृप्त करने के उद्देश्य से वृहस्पतिवार को ब्लाक महसी की न्याय पंचायत बैकुण्ठा में संचालित किये गये सेवा से संतृप्तिकरण अभियान के दौरान राजस्व विभाग द्वारा खतौनी निर्गमन के 114, ग्राम समाज भूमि सत्यापन के 1514, निवास, आय, जाति तथा ई.डब्लू.एस. प्रमाण-पत्र के 1805, वरासत अंकन के 113, घरौनी प्रमाण-पत्र के 619, मतदाता पंजीकरण के 27 एवं राजस्व वसूली संग्रह के 03 मामलो का निस्तारण किया गया। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुष्मान भारत के 41, प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना के 131, एबीएचए आईडी के 128, टेली मेडिसिन के 116, किशोरी स्वास्थ्य योजना के 113, टीकाकरण के 59, परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत 42, नेत्र परीक्षण 216, मेडिकल मोबाईल यूनिट के 136, ओपीडी के 749, कुष्ठ रोग परीक्षण के 13, क्षय रोगी की जांच 98, क्षय रोगी स्पूतम जांच के 42 व निक्षय मि़त्र अन्तर्गत 10 लोगों को लाभान्वित किया गया।

शिविर के दौरान श्रम विभाग द्वारा 15 श्रमिकों का पंजीकरण व निर्माण कामगार मृत्यु योजना के तहत 01 तथा पी.एम. श्रम योगी मान धन योजना के तहत 02, उद्योग विभाग द्वारा विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत 06 तथा प्रधानमंत्री रोज़गार योजना व मुख्यमंत्री युवा स्वरोज़गार कल्याण योजना के तहत 01-01, बैंकिंग सेवा से 146, पशुपालन विभाग द्वारा मुख्यमंत्री जन सहभागिता योजना से 113, मत्स्य विभाग द्वारा मछुआ दुर्घटना बीमा योजना से 05, लघु सिंचाई विभाग द्वारा मुख्यमंत्री लघु सिंचाई योजना के तहत 69, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा पेंशन के 12, उपकरण के 08 व पेंशन केवाईसी के 03, समाज कल्याण विभाग द्वारा वृद्वावसथा पेंशन योजना (समाधान) के 13, नवीन आवेदन 56, के.वाई.सी. के 19 व मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के 08, कौशल विकास प्रशिक्षण हेतु 54, जल निगम अन्तर्गत जल जीवन मिशन से सम्बन्धित 227 लोगों को लाभान्वित किया गया।

इसी प्रकार बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आधार नामांकन के 166, विद्युत विभाग द्वारा नये संयोजन के 16, मीटर, बिल, पी.डी. व नाम संशोधन सम्बन्धी 02-02, आपूर्ति सम्बन्धी 03, राजस्व वसूली के 20 व अन्य प्रकृति के 10, आईसीडीएस विभाग अन्तर्गत कन्या सुमंगला योजना के 64, आधार सीडिंग के 179, गर्भवती महिलाओं की जांच 52, बच्चो के स्वास्थ्य जांच के 129, गर्भवती महिलाओं की गोद भराई के 10 तथा 05 बच्चों को अन्नप्रासन कराया गया। 

पूर्ति विभाग द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अभियान के तहत 45, उज्ज्वला गैस के 30 व आयुष्मान से सम्बन्धित 22, कृषि विभाग द्वारा ईकेवाईसी के 14, ओपेन सेार्स सत्यापन के 07, स्टेट लेवल पेन्डिंग 24, स्टाप पेमेन्ट के 07, पी.एम.एम. रिजेक्ट के 32, लैण्ड सीडिंग के 09 तथा अन्य प्रकृति से सम्बन्धित 107 लोगों को लाभान्वित किया गया।

संतृप्तिकरण शिविर के दौरान महिला कल्याण विभाग द्वारा निराश्रित महिला पेंशन आधार प्रमाणीकरण के 24, नवीन आवेदन 12 व कन्या सुमंगला योजना के 05, पिछड़़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा शादी अनुदान के 11, छात्रवृत्ति के 02, ग्राम्य विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा परिवार रजिस्टर की नकल 649, निवास, आय व जाति प्रमाण-पत्र के 196, शौचालय पंजीकरण के 39, जन्म एवं मृत्यु पंजीकरण व प्रमाण-पत्र के 293, आयुष्मान कार्ड वितरण/आवेदन के 989, सीएससी सुविधा प्रदान करने सम्बन्धी 269, श्रमिक पंजीकरण के 02, पीएम आवास योजना ग्रामीण के 918 व सीएम आवास से सम्बन्धित 54, मनरेगा जाबकार्ड के 439 तथा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से सम्बन्धित 986 लोगों को लाभान्वित किया गया।

उल्लेखनीय है कि सेवा से संतृप्तिकरण अभियान का विधायक महसी सुरेश्वर सिंह द्वारा शुभारम्भ कर विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टालों का अवलोकन के साथ-साथ सैकड़ों लाभार्थियों को लाभान्वित करते हुए डीएम के प्रयासों को सराहनीय बताया। जिलाधिकारी मोनिका रानी ने मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना के साथ अपरान्ह में शिविर में लगाये गये स्टालों का निरीक्षण कर आवश्यक जानकारी प्राप्त करते बड़ी संख्या में ग्रामवासियों के आने पर महसी विधायक श्री सिंह द्वारा किये गये प्रयासों के लिए आभार ज्ञापित किया।