खरड़ (शमिंदर सिंह) : नगर कौंसिल खरड़ में आज म्यूनिसिपल कर्मचारी वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। नगर निगम कर्मचारी वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री प्रदीप शर्मा ने बताया कि इस शिविर का आयोजन अपोलो अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सक द्वारा किया गया है। इस शिविर में कर्मचारियों की रक्त, शुगर, रक्तचाप, दांत एवं गले की जांच की गई तथा कर्मचारियों की विभिन्न जांचों के लिए रक्त का नमूना भी लिया गया।
इस शिविर में उपस्थित अधिकारी श्री सुखदेव सिंह कIर्जसाधक अधिकारी, श्री गुरिंदर सिंह अधीक्षक, श्री बलवीर सिंह ढाका अधीक्षक सेनेटरी, श्री केवल कृष्ण, श्री विंस कुमार, श्री भगवत सिंह लेखाकार कर्मचारी संघ, श्री कुलजीत सिंह महासचिव, श्री अमित कुमार कैशियर, श्री विक्रम कुमार उपाध्यक्ष, श्री रणजीत सिंह सलाहकार, श्री अंग्रेज सिंह, श्री बिक्रम ड्राइवर आदि कर्मचारी उपस्थित थे।