सीएम डैशबोर्ड पोर्टल की समीक्षा बैठक आयोजित की गई

आजमगढ़ : जिलाधिकारी श्री विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में कल देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में सीएम डैशबोर्ड पोर्टल की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि अपने-अपने विभागों से संबंधित डाटा को तत्काल अपडेट कराते हुए पोर्टल पर अपलोड किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी विभागाअध्यक्ष प्रत्येक दिन सीएम डैशबोर्ड पर लंबित प्रकरणों की समीक्षा करें। उन्होंने कहा कि सभी विभागाध्यक्ष सीएम डैशबोर्ड पोर्टल की निगरानी के लिए नोडल अधिकारी नामित करें। 

उन्होंने कहा कि सीएम डैशबोर्ड पर जो भी डाटा अपडेट किया जाए, उसका सत्यापन अवश्य सुनिश्चित कर लें। जिलाधिकारी ने कहा कि जिन विभागों का लक्ष्य के सापेक्ष कम डाटा अपलोड किया गया है, तत्काल अपडेट करते हुए पोर्टल पर फीड किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी विभाग एवं कार्यदायी  संस्था पोर्टल को देखकर अपने-अपने विभागों से संबंधित डाटा को अपडेट करें। उन्होंने कहा कि इस महीने के अंत तक प्रत्येक दशा में सभी विभाग एवं कार्यदायी संस्थाएं शत प्रतिशत डाटा को पोर्टल पर अपडेट करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सीएम डैशबोर्ड पोर्टल पर डाटा अपडेशन के लिए कर्मचारी नामित करें। इसके साथ ही सभी  अधिकारी स्वयं भी प्रत्येक दिन डाटा अपडेशन की फीडबैक लें। उन्होंने कहा कि जो डाटा दैनिक साप्ताहिक, पाक्षिक एवं मासिक फीड किया जाना है, उसे समय के अंदर फीड करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी आइजीआरएस पोर्टल पर आने वाली शिकायत का प्रत्येक दिन फीडबैक लेते हुए निर्धारित समय के अंदर निस्तारण करना सुनिश्चित करें।

इयर के साथ ही जिलाधिकारी ने पशुपालन विभाग को टीकाकरण, कृत्रिम गर्भाधान, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, अल्पसंख्यक परिवार कल्याण योजना, पंचायती राज विभाग के व्यक्तिगत शौचालय, दुग्ध विकास के भुगतान से संबंधित, दिव्यांगजन पेंशन, कृषि विभाग, खादी ग्रामोद्योग विभाग, जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर जल योजना की एफएचटीसी कार्यों को तत्काल अपडेट करते हुए सीएम डैशबोर्ड पोर्टल पर डाटा को फीड करने के निर्देश दिए। 

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 आईएन तिवारी, जिला विकास अधिकारी श्री संजय कुमार सिंह, परियोजना निदेशक, लोक निर्माण विभाग, सेतु निगम, दुग्ध विकास विभाग, कृषि विभाग, सिंचाई विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।