समाज सेवको की भूमिका सराहनीय: डॉ. पूजा शर्मा

टीकाकरण में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले स्वयंसेवको प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

सहारनपुर। टी बी सेनेटोरियम के सभागार कक्ष में कोर ग्रुप पार्टनर प्रोजेक्ट, सी.आर.एस. और मेरठ सेवा समाज के द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे मोबिलाइजेशन मित्र, समर्थक ग्रुप (समाज सेवक) के सदस्यों एवं आशा, एएनएम को उनके उत्कृष्ट कार्याे और योगदान के लिए प्रशंसा पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया गया। 

डीआईओ डॉ. पूजा शर्मा जी ने कहा कि प्रभावशालीयो ने उच्च जोखिम सब सेंटर के नियमित टीकाकरण एवं कोविड में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। आशाओं द्वारा की गयी संचार गतिविधिया तथा बच्चो का टीकाकरण पूर्ण कराने में भी इनकी भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण और सराहनीय रही है। स्थानीय स्तर पर जनसमुदाय को जागरूक करने में समाज सेवको की भूमिका बहुत ही श्रेष्ठ रही है। उन्होंने बताया कि प्रभावशालीयो को सम्मानित करना हमारे लिए और भी गर्व की बात है। 

यह हमारे समाज के लिए अग्रिम पंक्ति में खड़े होकर लोगो को जागरूक करते है और आगे भी हम इनसे उम्मीद करेंगे कि इनका नित्य नयी जानकारियों के साथ सहयोग हमें मिलता रहे। डॉ. राकेश चन्द्र एसीएमओ ने कहा कि टीकाकरण में इनका बहुत महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

 पूरे टीकाकरण के समय उसके लिए जागरूकता फैलाने के साथ-साथ टीकाकरण कवरेज बढ़ाने में कोर ग्रुप की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। विशेषकर सिटी, सुनेहटी, नकुर एवं सरसावा में महत्वपूर्ण मोबिलाइजेशन मित्र का भी योगदान रहा है। इस अवसर पर डॉ. पूजा शर्मा जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, डॉ. राकेश चन्द्र, सचिन कपिल,सुधीर तेवतिया, गुलअफशा, कोर ग्रुप, शिवम् वर्मा ठडब्, तलत खानम, इशांत रघुवंशी, किरण सैनी,कोर ग्रुप, सिटी ब्लाक के उच्च जोखिम क्षेत्र के सभी समर्थक ग्रुप के सदस्य एवं मोबिलाइजेशन मित्र, आशा तथा एएनएम आदि उपस्थित रहे।