सी एच सी कोल्हू खोर पर आयुष्मानभवः मेले का हुआ शुभारंभ

योजना से जन जन होंगे लाभान्वित ,, हरेंद्र सिंह

जहानागंज आजमगढ़। देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन पर रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोल्हूं खोर पर रविवार को आयुष्मान भवः मेले का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष हरेंद्र सिंह ने फीता काटकर किया इसके पश्चात उन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा चलाई गई इस योजना से गरीबों निर्बलों सहित  हर तबके के लोग लाभान्वित होंगे। जनहित में चलाई गई योजना समाज को एक नई दिशा प्रदान करेगी ।

आयुष्मानभवः मेले मे राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल चक्रपानपुर के मेडिसिन विभाग के  वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. अजीत कुमार और डॉ. बृजेश यादव के साथ साथ हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. अरविंद कुमार शाह बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. कुशल नन्दन ,डॉ. धनंजय कुमार पाण्डेय डॉ. राम विलास चौहान दन्त रोग विशेषज्ञ डॉ. आई सी यादव , डॉ. संतोष कुमार सिंह डॉ. प्रविन सोनकर डॉ. मनीषा मिश्रा डॉ. संध्या सिह द्वारा उपस्थित मरीजों को विशेष सुविधाए प्रदान की गयी। 

साथ सी साथ वर्ड पेसेन्ट सेफ्टी डे के तहत मरीज एवं तिमारदारो के प्रति चिकित्सक एवं कर्मचारियो के दायित्व तथा कर्तव्य की शपथ भी दिलाई गयी । कार्यक्रम मे मुख्य रूप से स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अम्बरीष चीफ फार्मासिस्ट विरेन्द्र सिंह राम प्रताप साहनी अरूण कुमार अजय दिनेश उपाध्याय विरेन्द्र तिवारी सुधीर सिह इन्द्रजीत भारती अभिषेक चौबे और बीपीएम सुमन का विशेष सहयोग रहा। कुल 63 मरीज को स्वास्थ्य सुविधाये दी गयी तथा 12 आयुष्मान कार्ड का वितरण किया गया।