रास्ते पर भरा गन्दा पानी, गांव में फैल रही बीमारी, खराब नालियों की मरम्मतकर ,नाली का निर्माण कराए जाने की मांग

महमूदाबाद , सीतापुर । जनपद सीतापुर की तहसील महमूदाबाद के विकास खंड पहला की ग्राम पंचायत वाजिद नगर के हड़ारमऊ में गांव में नाली का निर्माण न होने से गांव को जाने वाले खड़ंजा पर गन्दा पानी भरा हुआ है। और वहीं उक्त गांव में राम प्रकाश के घर के सामने एक नाली बनी हुई है। 

जिसमें काफी ज्यादा गन्दगी भरी हुई है। और गांव बनी में नालियों में गन्दगी होने के साथ साथ घास भी खूब लगी हुई है। जिससे गांव में बीमारी फैलने की आशंका जताई जा रही है। और वहीं हड़ारमऊ गांव निवासिनी ने बताया कि मेरे गांव में लगभग एक दर्जन अधिक लोग बुखार आने से बहुत परेशान है। और काफी दिनों से गांव के लोग दवाई लाते लाते परेशान हो रहे।

 तो वहीं गांव में गन्दगी होने से मच्छरों का भी प्रकोप बढ़ने की संभावना ब्यक्त की जा रही है। और गांव के मुख्य खड़ंजा पर नाली का निर्माण न होने से रास्ते में पानी भरा है। जिससे ग्रामीणों को निकलने में समस्या हो रही है। ग्रामीण सम्बन्धित उच्च अधिकारियों व कर्मचारियों से गांव में साफ सफाई कराकर गांव में नाली का निर्माण कार्य कराए जाने के मांग मीडिया के माध्यम से कर रहें है। 

और वहीं उपरोक्त गांव निवासिनी प्रेमा देवी ने भी बताया कि मेरे गांव में जो लोग बीमार है उन सभी लोगों को सरकार के द्वारा दी जाने वाली दवाईयों को मेरे भी गांव में उपलब्ध कराया जाए। जिससे मेरे गांव के लोग बुखार से मुक्त हो सके।