बहराइच । ग्राम पंचायत विकास योजना तैयार किये जाने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में बुधवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में पंचायती राज विभाग की जनपद स्तरीय क्रियान्वयन एवं समन्वय समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान जिला पंचायत राज अधिकारी राघवेन्द्र कुमार द्विवेदी ने बताया कि ग्राम पंचायतों का समान सामाजिक, आर्थिक एवं वैयक्तिक विकास, विकास कार्यों में पारदर्शिता एवं उत्तरदायित्वों बढ़ोत्तरी, सहयोगी नियोजन एवं संसाधनों के अभिसरण को बढ़ावा, वंचित वर्गों की आवश्यकता के साथ सामाजिक सुरक्षा व कल्याण को प्राथमिकता को शामिल करते हुए समुदाय को निर्णय लेने हेतु सक्षम बनाने के उद्देश्य से ग्राम पंचायत विकास योजना संचालित की जायेगी।
डीपीआरओ श्री द्विवेदी ने बताया कि ग्राम पंचायत विकास योजना को पांच चरण में विभाजित किया गया है। पहला चरण में वातावरण निर्माण, दूसरे परिस्थितिकीय विशलेषण, तीसरे चरण में आवश्यकताओं एवं समस्याओं की पहचान एवं प्राथमिकता निर्धारण, चतुर्थ चरण में योजना के लिए संसाधन का निर्माण एवं ड्राफ्ट प्लान का विकास तथा पंचम चरण में तकनीकी एवं प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की जानी है। योजना 09 थीम पर क्रियान्वित की जानी है।
जिसके तहत गरीबी मुक्त और आजीविका उन्नत गांव, स्वस्थ्य गांव, बाल हितैषी गांव, पर्याप्त जल युक्त गांव, स्वच्छ एवं हरित गांव, आत्मनिर्भर बुनियादी ढ़ांचे वाला गांव, सामाजिक रूप से न्याय संगत एवं सुरक्षित गांव, सुशासन वाला गांव तथा महिला हितैषी गांव का लक्ष्य प्राप्त किया जायेगा।
डीपीआरओ ने बताया कि ‘‘आपरेशन त्रिनेत्र’’ अन्तर्गत पंचायती राज संस्थाओं के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरों, पब्लिक एड्रेस सिस्टम/लाउडस्पीकर का अधिष्ठापन किया जायेगा। इसके लिए समस्त ग्राम पंचायतों में सीसीटीवी कैमरा व पब्लिक एड्रेस सिस्टत ग्राम पंचायतों के प्रमुख स्थलों, सामुदायिक शौचालय, ग्राम सचिवालय, प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालय, प्रमुख मार्गों, ग्राम पंचायत के मुख्य प्रवेश द्वार एवं निकास द्वार, मुख्य चौराहे/तिराहे आदि पर लगवाया जायेगा।
परन्तु व्यक्तिगत स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाये जाना प्रतिबन्धित है। सीसीटीवी कैमरा लगवाये जाने हेतु ग्राम के संभ्रान्त नागरिकों के साथ ग्राम प्रधान, ग्राम स्तरीय कर्मियों की एक बैठक आयोजित कर कैम्रों की संख्या/स्थान पर अन्तिम निर्णय लिया जायेगा।
जिलाधिकारी मोनिका रानी ने निर्देश दिया कि ‘‘आपरेशन त्रिनेत्र’’ अन्तर्गत सीसीटीवी कैमरों का अधिष्ठापन ग्राम पंचायतों में विभिन्न योजनाओं यथा स्वच्छ भारत मिशन (ग्रा.) वित्त आयोग एवं अन्य योजनाओं के निर्मित सार्वजनिक/पंचायतों को हस्तान्तरित, परिसम्पत्तियों की सुरक्षा, योजनाओं के अन्तर्गत कराये जा रहे कार्य का आच्छादन का आंकलन/अनुश्रवण तथा ओडीएफ को क्रियान्वित कराने के उद्देश्य से सीसीटीवी कैमरे स्थापित किये जायें। डीएम ने कहा कि कैमरों की स्थापना व्यक्तिगत स्थानों पर न की जाये। डीएम ने निर्देश दिया कि सामुदायिक शौचालयों के खुलने का समय, केयर टेकर का नाम व मोबाइन नम्बर पंचायत भवन शौचालय पर अंकित कराया जाय।
डीएम ने निर्देश दिया कि कायाकल्प योजना से छूटे हुए आंगनबाड़ी केन्द्रों, हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर व विद्यालयों को कार्ययोजना में शामिल कर उनका कायाकल्प कराया जाय। डीएम ने सचेत किया कार्यों का किसी भी दशा में प्रतिरूपण न होने पाये। डीएम ने निर्देश दिया कि पंचायत सहायक/सफाई कर्मचारियों की उपस्थिति आन-लाइन करने हेतु कार्यवाही सुनिश्चित की जाय। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एस.के. सिंह, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. राजेन्द्र प्रसाद, पीडी डीआरडीए राज कुमार, उपायुक्त मनरेगा के.डी. गोस्वामी, जिला विद्यालय निरीक्षक नरेन्द्र पाण्डेय, उप कृषि निदेशक टी.पी. शाही, अधि.अभि. विद्युत शैलेन्द्र कुमार, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी संजय मिश्रा व खण्ड विकास अधिकारीगण मौजूद रहे।