फतेहपुर। नगर क्षेत्र में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा 2 वजप 023 के अंतर्गत विद्यार्थी चौराहे से पटेल नगर तक स्वच्छता संदेश रैली निकाली गई रैली को हरी झंडी दिखाकर अध्यक्ष राजकुमार मौर्य ने रवाना किया। जिसमें क्षेत्रीय सभासद विनय तिवारी शादाब अहमद दीपक मौर्य विवेक यादव शहजाद अनवर दीपक मौर्य गुड्डू यादव केंद्र शासित अधिशासी अधिकारी समीर कुमार कश्यप सफाई एवं खाद्य निरीक्षक राकेश कुमार गौर मोहम्मद हबीब पंकज शुक्ला सौरभ तिवारी वैभव राजन बिरजू विजय प्रकाश संजय परवेज अहमद गजन्फर हुसैन इत्यादि उपस्थित रहे स्वच्छता ही सेवा अख्वाड़ा के अंतर्गत 2 अक्टूबर तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिससे समाज में स्वच्छता संबंध संदेश प्रसारित हो सके।
पटेल नगर चौराहे पर स्वच्छता संदेश की निकली रैली