राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाये जाने के सम्बम्ध में बैठक आयोजित की गयी

आजमगढ़ : जिलाधिकारी श्री विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में दिनांक 02 अक्टूबर 2023 को राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाये जाने के सम्बम्ध में बैठक आयोजित की गयी। जिलाधिकारी ने डीआईओएस एवं बीएसए को निर्देश दिया कि सभी इंटर कॉलेजों, जीआईसी, जीजीआईसी, एडेड कॉलेज द्वारा प्रभात फेरी का कार्यक्रम आयोजित कराया जाय। उक्त के अतिरिक्त सभी स्कूलों में स्वच्छता का कार्यक्रम भी आयोजित कराया जाए। 

उन्होने कहा कि सभी घाटों की सफाई कराई जाये। उन्होने कहा कि प्रातः 10 बजे जनपद के सभी अधिकारियों, स्वयं सेवी संस्थाओं, आमजन से श्रम दान कराया जाये। उन्होने निर्देशित किया कि नगरपालिका क्षेत्र एवं कार्यालय परिसर में अभियान चलाकर साफ सफाई कराएं एवं सभी कर्मचारियों के साथ साथ सफाई की फोटो जिला सूचना अधिकारी को भेजे। उन्होने कहा कि मुख्य चिकित्साधिकारी आयुष्मान कैंप लगाना सुनिश्चित करें तथा एमओआईसी के स्तर से ब्लॉक पर बड़ा कार्यक्रम आयोजित कराने के निर्देश दिए।

 जिलाधिकारी ने समस्त विभागाध्यक्षों से कहा कि 02 अक्टूबर को सभी राजकीय भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा तथा उसके तुरन्त बाद सभी कार्यालयों/विद्यालयों और दूसरी संस्थाओं में किसी बड़े कक्ष या हॉल में किसी वरिष्ठ अधिकारी, प्रधानाचार्य या अध्यक्ष द्वारा महात्मा गाँधी व लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण कराया जाय तथा उनके जीवन संघर्ष उनकी देश सेवा एवं उनके जीवन मूल्यों पर प्रकाश डाला जाय। उन्होने  कहा कि विशेष रूप से निर्बलों के कल्याण संबंधी अंत्योदय की उनकी अवधारणा, भावनात्मक एकता, राष्ट्रीय एकता व अखण्डता के संबंध में उनके विचारों को संक्षेप में बताया जाय।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि उक्त अवसर पर नगर पालिका आजमगढ़ व मुबारकपुर एवं समस्त नगर पंचायतों के मलिन बस्ती की सफाई आदि का आयोजन किया जाय। इसी प्रकार सभी नगर पंचायतों में सम्बन्धित अधिशासी अधिकारियों द्वारा मलिन बस्तियों में सफाई कार्य सुनिश्चित किया जाय तथा डीपीआरओ द्वारा सफाई कर्मियों के माध्यम से गांवो में सफाई कार्य सुनिश्चित किया जाय। प्रतियोगिता में जीतने वाली टीम को पुरस्कार जिला क्रीड़ा अधिकारी द्वारा वितरित किया जायेगा। मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा एम्बुलेंस की व्यवस्था की जायेगी। 

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी स्कूलों, कॉलेजों में गाँधीवादी जीवन दृष्टि का प्रचार प्रसार गाँधी जी के जीवन के विभिन्न पहलुओं विद्यार्थियों की वाद-विवाद प्रतियोगिता, गोष्ठी एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन कराया जाय।

 जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से यह अपेक्षा किया कि अपनी देख-रेख में बच्चों द्वारा सुविधाजनक उपयुक्त स्थान पर सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्मिलित होकर करायें। उन्होने बताया कि नगर/जनपद के विद्यालयों के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक लोकगीत की प्रतियोगिता आयोजित होगी। 

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि मुख्य चिकित्साधिकारी आजमगढ़ द्वारा 02 अक्टूबर को पुरूष अस्पताल महिला अस्पताल एवं कुष्ठ अस्पताल के मरीजों में फल वितरण का कार्य कराया जाये तथा जिला कारागार में बंदियों को जेल अधीक्षक के माध्यम से फल का वितरण कराया जाये तथा गांधी जी के जीवन दर्शन पर आधारित कार्यक्रम आयोजित किया जाये, जिसके लिए स्थल का चयन कर लिया जाय। 

उन्होने कहा कि जिला कुष्ठ नियंत्रण अधिकारियों द्वारा कुष्ठ रोगियों में निःशुल्क दवा का वितरण कैम्प लगाकर किया जाये। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि अधिशासी अधिकारी नगरपालिका परिषद द्वारा नगर के सभी महापुरूषों के प्रतिमाओं की सफाई एवं माल्यार्पण का कार्यक्रम कराना सुनिश्चित किया जाय। इसके अतिरिक्त पूरे शहर की व्यापक सफाई, चूना आदि का छिड़काव सुनिश्चित करें। 

उन्होने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में तथा ब्लाक मुख्यालय स्थित शहीद स्मारकों की साफ सफाई एवं मार्ल्यापण का कार्य जिला पंचायत राज अधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारी कराना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री राहुल विश्वकर्मा, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 श्री आजाद भगत सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 आईएन तिवारी, जिला विकास अधिकारी श्री संजय कुमार सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक, बीएसए, सहित समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।