सहारनपुर । पीड़ित महिला ने एसएसपी को कार्यालय पर दस्तक देकर दबंगों पर मकान कब्जाने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है। थाना मण्डी क्षेत्रान्तर्गत मौहल्ला गोटेशाह की चुंगी निवासी कमरजहां पत्नी अनवार हुसैन व शाहना पत्नी इकबाल शेख ने एसएसपी कार्यालय पर पहुुंचकर एसएसपी को सौंपे प्रार्थना पत्र में अवगत कराया कि विपक्षी इकबाल हुसैन पुत्र असगर हुसैन थाना मण्डी की पुलिस से मिलकर उसका मकान कब्जाना चाहता है।
पुलिस में बार-बार शिकायत करने के बावजूद भी पुलिस विपक्षी इकबाल हुसैन का साथ दे रही है। कमरजहां ने बताया कि गत 23 सितम्बर की रात्रि में विपक्षी इकबाल हुसैन, अदनान पुत्र इकबाल, शालू, शादरा उर्फ रानी, गुडडो, सुहैल सहित 6-7 व्यक्ति एक राय होकर उसके घर पर आये और घर पर आकर मकान खाली करने की धमकी देकर मारपीट करना शुरू कर दिया। यही नहीं इन लोगों ने पीड़िता के किरायेदारों से भी गाली गलौच व बदतमीजी की। पुलिस में शिकायत करने पर कोई कार्यवाही नही की जा रही है।
पीडिता ने यह भी बताया कि उसके पास इस मकान का रजिस्टर्ड बैनामा है लेकिन थाना मण्डी पुलिस किसी भी बात सुनने को तैयार नहीं है और विपक्षीगण से मिलकर उसे व उसके परिवार व किरायेदारों को घर से बेघर करना चाहती है। उसने यह भी बताया कि उसकी कही सुनवाई नहीं हो रही है। पीड़िता ने विपक्षीगण के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।