अमृत वाटिका एक भारत श्रेष्ठ भारत का भव्य प्रतीक बनेगी : विजय शिवहरे, मेरी माटी-मेरा देश अभियान को देश मे धूमधाम से मनाएगी भाजपा : नागेंद्र सिकरवार

मथुरा। भाजपा मथुरा जिले के पदाधिकारियों की जिला कार्यलय पर आयोजित बैठक में प्रदेश मंत्री एमएलसी जिलाप्रभारी विजय शिवहरे ने कहा मेरी माटी - मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत अमृत कलश के माध्यम से हर घर व पंचायत से मिट्टी तथा हर नगरीय वार्ड से एक चुटकी चावल एकत्रित किया जाएगा।

प्रत्येक गांव में 75 पौधे लगाकर अमृत वाटिका बनाई जायेगी। इसके बाद अमृत कलश को ब्लॉक मुख्यालय फिर वहां से लखनऊ तत्पश्चात दिल्ली पहुंचाया जाएगा। इस मिट्टी से दिल्ली के नेशनल वार मेमोरियल के समीप ‘अमृत वाटिका’ का निर्माण किया जाएगा। ब्रज क्षेत्र महामंत्री नागेंद्र सिकरवार ने कहा जनपद स्तर पर भारतीय जनता पार्टी मेरा माटी - मेरा देश अभियान को धूमधाम से मनाएगी। जिसमें जनभागीदारी भी सुनिश्चित की जाएगी।

अभियान के संयोजक विवेक चौधरी व पार्टी प्रवक्ता सचिन चतुर्वेदी ने बताया कि 27-28 अक्टूबर को ब्लाक मुख्यालय से ब्लॉक प्रमुखों के नेतृत्व में अमृत कलश यात्रा धूमधाम से लखनऊ पहुंचेगी। वहां पर मुख्यमंत्री द्वारा स्वागत किया जाएगा। इस दौरान महिपाल सिंह,मनीषा पाराशर, सुमित शर्मा, अनिल चौधरी, देवेश पाठक, रविन्द्र पाण्डेय, तरुण सेठ, अमर सिंह पोनिया, पवन अग्रवाल आदि मौजूद रहे।