पीड़ित परिवार ने पुलिस महानिरीक्षक

- प्रयागराज मण्डल, प्रयागराज को लिखित प्रार्थना पत्र देकर न्याय की लगाई गुहार

-दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज होने के बावजूद भी उपायुक्तों की अभी तक नहीं हो पा रही गिरफ्तारी- पीड़ित

फतेहपुर। बालराज पुत्र स्व. अयोध्या निवासी बनकटा, थाना-गाजीपुर, जिला-फतेहपुर ने पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज मण्डल, प्रयागराज (उ.प्र.) को शिकायती प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि  विगत् 02 अगस्त 2023 को माननीय न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट फतेहपुर के आदेश पर एफ.आई.आर. नम्बर 0158 वर्ष-2023, भा.दं.सं. 1860 498-ए, भा.दं.सं. 1860 304-बी, दहेज प्रतिषेध अधिनियम 1961 की धारा 3 व दहेज प्रतिषेध अधिनियम 1961 की धारा 4 के तहत मलवॉ थाने में मुकदमा दर्ज होने के बावजूद अभी तक पुलिस द्वारा नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी न किये जाने के कारण वहीं अपनी पुत्री सुनैना की शादी नीरज पासवान पुत्र विजय बहादुर निवासी ग्राम चक्की, थाना-मलवॉ, जिला-फतेहपुर के साथ 03 मई 2023 को बड़े ही धूमधाम के साथ की थी व अपनी हैसियत अनुसार दान-दहेज भी दिया था। 

उन्होंने बताया कि सुनैना के ससुरालीजन दहेज लोभी प्रवृत्ति के थे और आये दिन अतिरिक्त दहेज की और मॉग को लेकर पुत्री को प्रताड़ित किया करते थे। वही पुत्री को सिर्फ उसका पति नीरज ही नही अतिरिक्त दहेज (अपाचे मोटर साइकिल) की मांग को लेकर प्रताड़ित करता था, बल्कि ससुर विजय बहादुर, सास सोमवती, अंकित देवर, मुनिस देवर, प्रियंका ननद, संदीप मौसिया ससुर, सुनीता मौसिया सास आदि भी आये दिन उलाहना एवं मारपीट किया करते थे। शादी के बाद जब प्रार्थी अपनी पुत्री को उसकी ससुराल से लिवाकर वापस घर आया तो उसकी पुत्री ने सारी बातें उसको बताई, जिस पर प्रार्थी ने अपनी पुत्री को समझाया-बुझाया एवं उसके ससुरालीजनों से भी बात कर मामले को सुलझाने का प्रयास किये। 

उसके बाद प्रार्थी ने पुत्री के ससुरालीजनों से बातचीत की और कुछ दिन बाद अपाचे मोटर साइकिल देने का वायदा कर दिया जिस पर मामला समाप्त हो गया। उसके कुछ दिन बाद ससुरालीजन पुत्री को विदा कराने आये तो प्रार्थी ने भेज दिया।  विगत् 09 जून 2023 को सुनैना के ससुरालीजनों ने अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर पुत्री को बुरी तरह मारा-पीटा जिससे प्रार्थी की पुत्री सुनैना को गंभीर चोटें आयीं। प्रार्थी की पुत्री के ससुराल वाले मारपीट से घायल सुनैना को लेकर जिला अस्पताल फतेहपुर ले गये जहॉ डाक्टरों ने सुनैना को गंभीर रूप से घायल देख भर्ती करने से मना कर दिया। 

जिस पर उपरोक्त ससुरालीजनों द्वारा प्रार्थी की पुत्री को जिला अस्पताल के बाहर छोड़कर भाग गये। सूचना मिलने पर प्रार्थी अस्पताल गया और वहॉ से अपनी पुत्री सुनैना को एक प्राईवेट नर्सिंग होम ले गया और इलाज कराता रहा। इसी दौरान प्रार्थी ने सम्बन्धित सौंरा चौकी प्रभारी व मलवॉ थानाध्यक्ष को लिखित सूचना देकर पुत्री के ससुरालीजनों के विरूद्ध कार्यवाही की गुहार लगाई थी, किन्तु पुलिस ने उसकी फरियाद नही सुनीं। उधर हालत गंभीर होने पर पहले कानपुर नगर के एक प्राईवेट नर्सिंग होम व बाद में कानपुर जनपद स्थित हैलट मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। 

जहॉ दिनांक 21 जून 2023 को प्रार्थी की पुत्री सुनैना की मृत्यु हो गयी। प्रार्थी पुत्री के शव को लेकर फतेहपुर आया एवं पुलिस को सूचना दिया। पुलिस ने प्रार्थी की पुत्री का पोस्टमार्टम कराया, परन्तु प्रथम सूचना रिपोर्ट नही लिखी। तब प्रार्थी ने दिनांक 26 जून 2023 को  पुलिस अधीक्षक फतेहपुर को जरिये पंजीकृत डाक सूचना दिया, परन्तु कोई कार्यवाही नही हुई।

 उसके बाद प्रार्थी कोर्ट की शरण में पहुॅचा और न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट फतेहपुर के आदेश पर मलवॉ थाने में विगत् 02 अगस्त 2023 को पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज किया गया। मुकदमा दर्ज होने के बावजूद भी पुलिस पुत्री के हत्यारोपियों की गिरफ्तारी नही कर रही है, जिसकी वजह से उन लोगो के हौसले बुलन्द हैं और सुलह-समझौता को लेकर दबाव बना रहे है। निवेदन है कि पीड़ित की मृतक पुत्री सुनैना के साथ न्याय करते हुए हत्यारोपी नामजद ससुरालीजनों पर सख्त से सख्त कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार करने का आदेश मलवॉ थाना पुलिस को देने की की मांग की है।