Bihar DElEd Result 2023: बिहार डीएलएड एग्जाम रिजल्ट घोषित, करें चेक

Bihar DElEd Result 2023: बिहार डीएलएड प्रवेश परीक्षा परिणाम की राह देख रहे उम्मीदवारों का इंतजार फाइनली खत्म हो गया है। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (Bihar School Examination Board, BSEB) ने 2021 से 2023 तक के डीएलएड सेकेंड ईयर के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए हैं। वहीं, सत्र 2022- 2024 में फर्स्ट ईयर के नतीजे जारी कर दिए हैं। 

दोनों रिजल्ट के लिंक ऑफिशियल वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर उपलब्ध कराए गए हैं। अब ऐसे में इन दोनों सत्रों की परीक्षाओं में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे पोर्टल पर जाकर इसकी जांच कर लें। नतीजों की जांच करने के लिए कैंडिडेट्स को रोल नंबर सहित अन्य डिटेल्स की जरूरत होगी। इसके बाद नतीजे आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएंगे।

Bihar DElEd Result 2023: बिहार डीएलएड प्रवेश परीक्षा परिणाम की जांच करने के लिए फाॅलो करें ये आसान स्टेप्स  

सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जाना होगा।

होमपेज पर बिहार डीएलएड 2023 रिजल्ट के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें। अब आपको जिस सत्र का रिजल्ट देखना है उस पर क्लिक करें। इसके बाद, एक नई विंडो खुलेगी, अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट करें। आपका बिहार डीएलएड प्रवेश परीक्षा परिणाम 2023 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा। परिणाम डाउनलोड करें और आगे के उपयोग के लिए उसका प्रिंटआउट लें।

Bihar DElEd Result 2023: इन तारीखों में हुई थी परीक्षा 

बता दें कि बिहार डीएलएड परीक्षा 2023 का आयोजन 5 जून से 15 जून 2023 तक किया गया था। यह एग्जाम राज्य भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया गया था। वहीं, अब नतीजों का एलान कर दिया गया है। रिजल्ट से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना चाहिए।