वर्चुअल माध्यम से 23 सितम्बर को अटल आवासीय विद्यालय का किया जाएगा लोकार्पण

सहारनपुर। मण्डलायुक्त डॉ0 हृषिकेश भास्कर यशोद की अध्यक्षता में उनके कार्यालय सभाकक्ष में अटल आवासीय विद्यालय मुजफ्फरनगर के लोकार्पण हेतु तैयारियों एवं संचालन के प्रभावी अनुश्रवण के लिए गठित मण्डल स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक आहूत की गयी।

डॉ0 हृषिकेश भास्कर यशोद द्वारा अटल आवासीय विद्यालय संचालन में किये गये सहयोग हेतु जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर, मुख्य विकास अधिकारी मुजफ्फरनगर एवं उप श्रमायुक्त की सराहना करते हुए शैक्षणिक सत्र के शुभारम्भ होने पर शुभकामनाएं दी गयी।

मण्डलायुक्त ने कहा कि अटल आवासीय विद्यालय मुजफ्फरनगर का लोकार्पण माननीय प्रधानमत्री जी द्वारा वाराणसी से 23 सितम्बर को किया जाएगा। इस हेतु तैयारियों में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। उन्होने कहा कि कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाना सुनिश्चित करें। सजीव प्रसारण में बच्चों के अभिभावकों की उपस्थिति भी सुनिश्चित करें। विद्यालय में कार्यक्रम स्थल पर पण्डाल, कुर्सी, एल.ई.डी. स्क्रीन, इन्टरनेट, जनरेटर आदि की समुचित व्यवस्था की जाये तथा आवश्यकतानुसार पुलिस बल की भी व्यवस्था की जाये। कार्यक्रम स्थल पर समुचित व्यवस्था बनाये जाने हेतु श्रम विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की डयूटी लगायी जाये।

अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिये गये कि विद्यालय निर्माण में जहां-जहां पर कमियां दिखाई दे रहीं हैं उनको सम्बन्धित ठेकेदार से तत्काल दूर कराया जाये तथा विद्यालय परिसर में जो फील्ड हैं उसका ढलान ठीक कराया जाये। जब तक कार्य संतोषजनक न हो तब तक ठेकेदार का पूर्ण भुगतान न किया जाये। फील्ड में मिट्टी डलवाकर उस पर घास रोपित करायी जाये। 

बैठक में विद्यालय हेतु जेम पोर्टल एवं बिड से जो भी सामग्रियां क्रय की गयी हैं, उनके बिलों की धनराशि को भुगतान करने हेतु सर्वसम्मति से प्रस्ताव अनुमोदित किया गया। यह भी अनुमोदित किया गया कि प्रवेश परीक्षा आयोजित कराये जाने में सभी मदों में जो बिल धनराशि हैं उनको भी नियमानुसार भुगतान किया जाये। विद्यालय की आवश्यकता के दृष्टिगत जो भी अन्य सामग्री की आवश्यकता है उसके लिए उपलब्ध कराये गये बजट धनराशि में जो बचत हुई है एवं कन्टीजेन्सी मद से जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी मुजफ्फरनगर व प्रधानाचार्य, श्रम विभाग के अधिकारी आपस में चर्चा कर आवश्यकता के आधार पर सामग्रियों की सूची बनाते हुए उसका मण्डलायुक्त स्तर से अनुमोदन प्राप्त करते हुए क्रय किया जाये।

बैठक में उप श्रमायुक्त श्रीमती अनुपमा गौतम द्वारा अवगत कराया गया कि विद्यालय में कक्षा-6 में प्रवेशित 80 बच्चों को निःशुल्क आवासीय शिक्षा प्रदान की जा रही है। विद्यालय में फेसिलिटी मैनेजमेन्ट, फर्नीचर, मेस की व्यवस्था की जा चुकी है। तत्कालिक आवश्यकता को देखते हुए जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर व श्रम विभाग मुजफ्फरनगर द्वारा विद्यालय में कम्प्यूटर उपलब्ध कराया गया है तथा गेट पर सी.सी.टी.वी. की व्यवस्था करा दी गयी है। नियमित रूप से विद्यालय का निरीक्षण कर अनुश्रवण किया जा रहा है। 

बैठक में जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर श्री अरविन्द्र मल्लप्पा बंगारी, मुख्य विकास अधिकारी मुजफ्फरनगर श्री संदीप भागिया, उप श्रमायुक्त श्रीमती अनुपमा गौतम, सहायक श्रमायुक्त, मुजफ्फरनगर एवं शामली, संयुक्त शिक्षा निदेशक, प्रधनाचार्या अटल आवासीय विद्यालय, मुजफ्फरनगर, अधिशासी अभियन्ता (भवन), लो0नि0वि0 श्री राजपाल त्यागी एवं श्रम प्रवर्तन अधिकारी उपस्थित रहे।