JKPSC ने मेडिकल ऑफिसर के पदों पर निकाली भर्ती, देखे आवेदन करने की लास्ट डेट

JKPSC Recruitment 2023: जम्मू और कश्मीर लोक सेवा आयोग (JKPSC) ने मेडिकल ऑफिसर (एलोपैथिक) के पदों पर भर्ती निकाली है। इसके तहत कुल 247 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया आज, 11 अगस्त से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। अब ऐसे में इस वैकेंसी के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट jkpsc.nic.in पर रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने की लास्ट डेट 26 अगस्त, 2023 है। अंतिम तिथि बीतने के बाद कोई फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा।

जारी सूचना के मुताबिक, जेकेपीएससी एमओ भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी। वहीं इस पद के लिए आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपये है। वहीं, आरक्षित श्रेणियों के लिए आवेदन शुल्क 500 है। आवेदन करने से पहले उम्मीदवार आधिकारिक सूचना की ढंग से जांच कर लें और फिर तभी आवेदन करें।  

JKPSC Recruitment 2023: जेकेपीएससी एमओ भर्ती के लिए ऐसे करें आवेदन 

सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट jkpsc.nic.in पर जाना होगा। इसेक बाद, होमपेज पर, भर्ती टैब के अंतर्गत “नौकरियां/ऑनलाइन आवेदन” पर क्लिक करें। अब इसके बाद रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें। अब आवेदन पत्र भरें। आवेदन शुल्क का भुगतान करें। इसके बाद, फॉर्म को एक बार क्रास चेक कर लें, अगर कहीं कोई गड़बड़ है तो सुधार कर लें। इसके बाद सबमिट बटन पर एंटर करें। अब उसका एक प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख लें। 

Popular posts
तीन में 1 महिला शिकार, पेट के निचले हिस्से में क्यों होता है असहनीय दर्द? जानिए कारण और बचाव
Image
जो फरा, सो झरा, जो बरा, सो बुतानों 
Image
फतेहपुर सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री ने जनपद का कराया है विकास- जनता
Image
‘बालवीर रिटर्न्स ’ के बिलकुल नये सीजन में पहली बार देव जोशी टेलीविजन पर निभायेंगे नेगेटिव किरदार शुरू हो रहा है 5 अप्रैल से शाम 7 बजे सोनी सब पर
Image
जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ के डॉ. चंद्रेश कुमार छतलानी शिक्षक दिवस पर सम्मानित
Image