ग्रामीण क्षेत्रों की पत्रकारिता रोज एक संदेश देती है और यह सेवा भाव अनुकरणीय है

◆भारतीय ग्रामीण पत्रकार एशोसिएशन की बैठक में सम्मानित हुयी विभूतियां

ब्यूरो / भरौली। सोहांव ब्लाक क्षेत्र अन्तर्गत कोरंटाडीह स्थित डाक बंगला परिसर में रविवार के दिन भारतीय ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन द्वारा ग्राम्य संस्कृति के संरक्षण में पत्रकारिता की  गोष्ठी‌ का आयोजन  हुआ।इस गोष्ठी का शुभारंभ सांसद विरेन्द्र सिंह मस्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष सिंह एवं साहित्यकार डॉ. जनार्दन राय ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके किया।गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए बलिया सांसद विरेन्द्र सिंह मस्त ने कहा कि पत्रकारों के माध्यम से आज जिस भूमि पर ग्राम्य विकास की शुरुआत हो रही है।यहां कभी तहसील हुआ करता था। 

तब के जमाने में हमारे बाबा पेंशन लेने आते थे। उस समय पैदल ही चलकर आना होता था। भारतीय ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने आज गांव की संस्कृति और संरक्षण की चर्चा यहां से प्रारंभ की, निश्चित ही गांव का विकास होगा तो भारत का विकास होगा। सांसद वीरेंद्र सिंह ने अपने संसदीय कार्यकाल का जिक्र करते हुए कहा कि 30 साल की उम्र में मैं सदन में पहुंचा था। गांव ,गोबर की बात कहता तो तब अन्य सांसद हंसी उड़ाते थे कि यह केवल इसी की बात करेगा।मंच से बोलते हुए सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने कहा कि  ग्रामीण क्षेत्रों में पत्रकारिता एक क्लिष्ट कार्य है .

उसके बाद भी ग्रामीण क्षेत्रो के पत्रकार रोज लोगों को अपने लेखनी के माध्यम से एक नया संदेश जरूर देते हैं।कहा कि अक्सर गांव ,गोबर,गाय, मोटे अनाजों की बात संसद में मैं करता था। एक सांसद ने टिप्पणी भी किया था कि गांव का अनाज खाकर तभी तो रिष्ट पुष्ट हैं। इतना ही नहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी ने भी कहा कि मस्त जी सदन में ऐसा गोबर का चर्चा किए कि किसानों की खेती के लिए या शुद्धता खेती हेतु गोबर खरीदवा ही दिए। कहते कहते सांसद खुद भी हंसी नहीं रोक पा रहे थे।

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पं राम विचार पाण्डेय , साहित्यकार डॉ. जनार्दन राय,शिवकुमार कौशिकेय आदि सहित कृषि,चिकित्सकीय आदि क्षेत्रों से जुड़े लोगों को माल्यार्पण,अंगवस्त्रम,स्मृति चिन्ह आदि देकर सम्मानित किया गया। इससे पूर्व मुख्य अतिथि सहित विशिष्ट अतिथियों का स्वागत एसोशिएशन के प्रदेश संयोजक शशिकांत मिश्र ने माल्यार्पण, अंगवस्त्रम तथा स्मृति चिन्ह देकर किया। इस मौके पर पन्ने लाल,देवानंद गिरी,वंशनरायण राय,अखिलेश राय,अनिलसिंह, गोविंद गुप्ता, कुबेर तिवारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे अध्यक्षता एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष विजेन्द्र सिंह तथा संचालन एसोशिएशन के जिला महासचिव शशिकान्त ओझा ने किया।