शिल्पा शेट्टी ने झंडा फहराते समय कर दी ये बड़ी गलती, लोगों ने किया बेरहमी से ट्रोल

बीते दिन देश ने आजादी के 77 साल पूरे होने का जश्न मनाया है, ऐसे में देशवासियों में देश के प्रति भावना देखी गई और हर कोई आजादी के रंग में रमा दिखाई दिया।ऐसे में बॉलीवुड स्टार्स हो या आम नागरिक हर एक शख्स के मुँह पर भारत माता की जय का नारा सुनने को मिला इसी के साथ कुछ लोग इस दिन को खास मानाने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करते हुए दिखाई दिए।टीवी सेलेब्स से लेकर बॉलीवुड स्टार्स ने इस दिन को बेहद ही खास तरीके से सेलिब्रेट किया है। 

इस दिन पर तमाम सेलेब्स ने अपने सोशल मीडिया के जरिये अपने फैंस को स्वत्रंता दिवस की बधाई दी।ऐसे के साथ एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ इस दिन को सेलिब्रेट किया और इसकी एक वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है।एक्ट्रेस ने इस खास मौके पर राष्टीय ध्वज फहराया और जो वीडियो पोस्ट की उससे एक्ट्रेस ट्रॉल्लिंग का शिकार होती नजर आई ट्रोलर्स ने एक्ट्रेस को बेरहमी से ट्रोल किया है। 

दरअसल सामने आई इस वीडियो में एक्ट्रेस अपने परिवार के साथ ध्वज रोहण कर रही है लेकिन उस समय एक्ट्रेस ने जूते पहने हुए है जो लोगों को एक आंख नहीं भए इसके लिए लोगों ने एक्ट्रेस को ट्रोल करना शरू कर दिया। इसी के साथ इंस्टा पर वीडियो पोस्ट करने के कुछ घंटों बाद शिल्पा ने ट्रोलर्स को करारा जवाब भी दिया।सोशल मीडिया पर सामने आई पोस्ट में लोगों ने शिल्पा को ट्रोल करते हुए कहा-जूते उतरने के बाद झंडा उठाना बेहतर होता एक और यूजर ने कहा- जूते पहनकर कौन झंडा फहराता है आगे से प्लीज आप कुछ ऐसा न करिए। इसी के साथ एक और यूजर ने उनके बच्चों को ट्रोल करते हुए यहाँ तक कह दिया। 

बेटे को को बोले नेशनल एंथम पर सीधा खड़ा रहे हिले-डुले न।इसी के साथ आपकी जानकारी के लिए बता दे ट्रॉल्लिंग के कुछ ही समय बाद शिल्पा ने ट्रोलर्स को मुँह तोड़ जवाब दिया है- एक्ट्रेस ने कहा मेरा देश के प्रति सम्मान दिल से आता है आपका इसमे सवाल उठाने का कोई हक नहीं है।एक्ट्रेस ने कहा मुझे गर्व है कि मैं एक भारतीय हूं। इसी के साथ वर्क फ्रंट की बता करे तो, एक्ट्रेस शेट्टी ध्रुव सरजा की अपकमिंग फिल्म केडीरू द डेविल में बहुत जल्द नजर आने वाली है।इस फिल्म के जरिये एक्ट्रेस 18 साल बाद कन्नड़ सिनेमा में वापसी करने जा रही है।

Popular posts
तीन में 1 महिला शिकार, पेट के निचले हिस्से में क्यों होता है असहनीय दर्द? जानिए कारण और बचाव
Image
जो फरा, सो झरा, जो बरा, सो बुतानों 
Image
फतेहपुर सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री ने जनपद का कराया है विकास- जनता
Image
‘बालवीर रिटर्न्स ’ के बिलकुल नये सीजन में पहली बार देव जोशी टेलीविजन पर निभायेंगे नेगेटिव किरदार शुरू हो रहा है 5 अप्रैल से शाम 7 बजे सोनी सब पर
Image
जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ के डॉ. चंद्रेश कुमार छतलानी शिक्षक दिवस पर सम्मानित
Image