जनपद वासीयों ने लखनऊ- फतेहपुर- बांदा रेलवे लाइन के प्रस्ताव हेतु केंद्रीय राज्य मंत्री से लगा रखी है उम्मीद
फतेहपुर व बांदा जनपद वासियों द्वारा कई वर्षों से की जा रही है उपरोक्त रेल लाइन की मांग
रेलवे लाइन की मांग हेतु व्यापारियों द्वारा कई बार दिया जा चुका है रेलवे के उच्च अधिकारियों को ज्ञापन
यदि लखनऊ- फतेहपुर- बांदा रेलवे लाइन हो जाए परियोजना में शामिल तो जनपद का हो जाएगा चौमुखी विकास
व्यापार को मिल जाएगी गति और बढ़ेगा रोजगार
डलमऊ - फतेहपुर रेलवे लाइन का हो चुका है सर्वे किंतु फाइल हो गई लापता- जनता
फतेहपुर। जनपद की सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति द्वारा फतेहपुर जनपद के विकास हेतु लगातार प्रयास किए जा रहे हैं और उनके द्वारा जनपद के विकास हेतु किए जा रहे प्रयास सफल भी होते नजर आ रहे हैं। वहीं केंद्रीय राज्य मंत्री ने अपने कार्यकाल के दौरान फतेहपुर जनपद को अमृत योजना के तहत विकास करते हुए मेडिकल कॉलेज, केंद्रीय विद्यालय, तथा स्टेशन का पुनर्विकास कायाकल्प के अलावा कालिंदी एक्सप्रेस का फतेहपुर जनपद वासियों को दिये गए तोहफे जैसे कई कार्य उनकी सफलता का बखान कर रहे हैं।
इतना ही नहीं आस- पास के जनपदों को फतेहपुर जनपद से जोड़ने वाले राज्य मार्गों के अलावा जनपद के कई सड़क मार्गों का निर्माण भी जल्द कराया जायेगा जिसके लिए बजट भी सरकार द्वारा स्वीकृत किया जा चुका है। हैरत की बात तो यह है कि जनपदवासी जहां इन सब विकास कार्यों को लेकर खुश है तो वहीं दूसरी तरफ उन्हें यह बात भी उदास कर रही है कि जनपद को लखनऊ और बांदा से रेल मार्ग द्वारा आखिरकार कब जोड़ा जाएगा जबकि लगभग दो दशकों से फतेहपुर व बांदा के जनपदवासियो द्वारा लगातार लखनऊ- फतेहपुर- बांदा रेलवे लाइन की मांग की जा रही है।
जिसके लिए रेलवे के उच्च अधिकारियों को कई बार ज्ञापन भी दिया जा चुका है। किंतु रेलवे के उच्च अधिकारियों द्वारा आज तक उपरोक्त दोनों जनपद वासियों की मांग को गंभीरता से नहीं लिया गया। हालांकि जनपद वासियों का कहना है कि डलमऊ से फतेहपुर रेलवे मार्ग का सर्वे किया जा चुका है किंतु सर्वे हो जाने के बावजूद सर्वे की फाइल कहीं दब कर रह गई हैं। वहीं 3 दसक पूर्व फतेहपुर- अतर्रा- सतना रेलवे लाइन भी बिछाई जानी थी किंतु दूसरा विश्व युद्ध शुरू जाने के चलते उपरोक्त रेल लाइन का भी निर्माण कार्य नहीं हो सका था।
इसके साक्ष्य आज भी मौजूद है। गौरतलाब बात तो यह है कि कहीं ना कहीं जनपद को रोजगार व व्यापार बढ़ाने हेतु लखनऊ- फतेहपुर- बांदा रेलवे मार्ग का निर्माण होना उतना ही जरूरी है जितना जीवन जीने के लिए खाना और कमाना दोनों ही जरूरी है और तब फतेहपुर जनपद का चौमुखी विकास हो सकेगा और व्यापार को भी बढ़ावा मिल सकेगा क्योंकि जनपद में सरकार द्वारा कोई भी ऐसी सौगात नहीं दी गई जो व्यापार व रोजगार को बढ़ावा दे सके। फतेहपुर जनपद में गैर जनपद के लोगों का आवागमन न होने के कारण जनपद के व्यापार और रोजगार पर बुरा असर पड़ रहा है।
केंद्रीय राज्य मंत्री के प्रयासों से जनपद में हो रहे विकास के कारण जनपद वासियों ने केंद्रीय राज्यमंत्री से यह उम्मीद भी लगा ली है कि शायद उनके द्वारा रेल मंत्री से फतेहपुर जनपद के चौमुखी विकास हेतु लखनऊ- फतेहपुर- बांदा रेल मार्ग की भी मांग कर फतेहपुर जनपद वासियों को रेल लाइन की सौगात दिलाई जा सके। जनपद वासियों का कहना है कि फतेहपुर सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री निरंजन ज्योति ने फतेहपुर जनपद का अधिक से अधिक विकास कराने का प्रयास किया है जो पहले कभी पूर्व के सांसदों द्वारा नहीं किया गया है और 2024 के लोकसभा चुनाव में हम फिर से उन्हें अपना बहुमूल्य वोट दे कर फतेहपुर सीट से जीत का ताज पहनएंगे ताकि आगे भी जनपद का विकास अधिक तीव्र गति से हो सके।