संविधान बचाओ अधिवक्ता अभियान समिति द्वारा एक बैठक

आजमगढ़। मणिपुर हिंसा पर चिंतन व्यक्त करते हुए संविधान बचाओ अधिवक्ता अभियान समिति द्वारा एक बैठक सोमवार को समिति के कार्यालय पर आयोजित की गईं। जिसमे सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास कर आवाज उठाने की रणनीति तैयार किया गया। अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष परवेज अहमद व संचालन मंत्री रवीन्द्र कुमार यादव एडवोकेट ने किया।

बैठक को संबोधित करते हुए सच्चिदानंद राय, अनिल राय ने कहाकि मणिपुर में हो रही घटना की समिति कड़ी निंदा करता है और यह पूरी घटना अमानवीय है। मणिपुर में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो जाने एवं राजकीय तंत्र के पूरी तरह असफल हो जाने की स्थिति में मणिपुर प्रदेश सरकार तत्काल भंग करके राष्ट्रपति शासन लगाए जाने की मांग करता है।

वहीं अशोक राम, इसरार अहमद ने कहाकि मणिपुर की घटना में केंद्र सरकार अपने असंवैधानिक निन्दा न कर पाने की घोर निन्दा की जाती है। अंत में समिति ने एक प्रस्ताव की प्रति राष्ट्रपति, पीएमओ, भारत सरकार एवं भारत के सर्वोच्च न्यायाधीश को संबोधित पत्रक भेजते हुए मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग और शांति बहाल करने के लिए आवश्यक कदम उठाने की मांग किया। इस अवसर पर लक्ष्मण चौहान राजित यादवसहित भारी संख्या में समिति के अधिवक्तागण मौजूद रहे।