जमीन के अभाव में सात ग्राम पंचायतों में नही बने पंचायत घर

ब्यूरो / रेवती (बलिया) ग्राम पंचायत के विकास के मद्देनजर ग्रामीणों की होने वाली खुली बैठक तथा अन्य विकास कार्य संपादित करने के लिए ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन के निर्माण के लिए सरकार द्वारा धन आवंटन की गई है। इसके बावजूद रेवती ब्लाक में पंचायत भवनों की स्थिति अब भी दयनीय है। 51 ग्राम पंचायतें है जिनमें डुमरिया,परसिया, रामपुर मसरिक,भोपालपुर,नवकागांव,आसमानठोठा , जमधरवा 7 ग्राम पंचायतों में जमीन के अभाव में पंचायत भवन का निर्माण नहीं हो पाया है। 

जैसे तैसे प्राईवेट स्तर पर कार्य चलाया जा रहा है। लमुही, हंडियाखुर्द तथा त्रिकालपुर में तीन पंचायत भवन अभी निर्माणाधीन है। 22 पुराने तथा 19 नये पंचायत भवन है। नये बने कुछ पंचायत भवनों का पेमेंट भी बकाया हैं। परसिया ग्राम पंचायत के प्रधान राम प्रकाश यादव ने बताया कि पंचायत भवन के अभाव में जैसे तैसे विकास कार्य हो रहा है। इस संबंध में एडीओ पंचायत विनोद कुमार पांडेय का कहना है कि जिन ग्राम पंचायतों में जमीन के अभाव में पंचायत भवन नहीं बनें है उसके लिए राजस्व  - जीएस की जमीन के संबंध में पता लगाया जा रहा है।