सहारनपुर। सांसद हाजी फजर्लुरहमान ने अनिल धारिया को जिला कारागार में निरूद्ध बंदियों से मुलाकात कराने संबंधी कार्याें के सम्पाद में जनता के इच्छुक व्यक्तियो को आवश्यक सहयोग प्रदान करने के लिए सांसद प्रतिनिधि नियुक्त किया है। उक्त जानकारी आज सांसद ने अपने कार्यालय विज्ञप्ति के माध्यम से दी है। सांसद प्रतिनिधि के मनोनयन पर अनिल धारिया ने कहा कि जो जिम्मेदारी उन्हें सांसद हाजी फजलुर्रहमान द्वारा सौपी गयी है वह उसका पूरी निष्ठा व ईमानदारी से निर्वहन करेगे। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं का प्राथमिकता पर निदान कराने का भरसक प्रयास कराया जायेगा।
अनिल धारिया सांसद प्रतिनिधि नियुक्त