फ़लसफ़ा।

यहां ज्ञान और विज्ञान का,

समागम होता है,

ज़िन्दगी में इसके सोहबत का,

शुद्ध भाव से मतलब बताया जाता है,

यह ज़िन्दगी का दर्शनशास्त्र है,

सबको स्वीकार्य यह,

तरीका और अस्त्र है।

यह ज्ञान और विज्ञान की,

सफलता और समृद्धि को पाने का गुण बतातीं है,

सफ़र में आगे बढ़ते हुए रहने की सीख दी जाती है,

यह जीवन को सार्थक बनाता है,

उत्तम सोच और निष्ठा से,

रूबरू होने वाले लोगों को,

सहिष्णुता और संस्कार की सीढ़ी पर चढ़ने के गूढ़ रहस्यों को,

जमीं पर पहुंचाने में मदद करने में,

सबसे पहले खड़ा हो जाता है।

यह ज्ञान अथवा विधा को पाने में,

मदद करने में सबसे आगे रहता है,

खुशियां और सुकून देने वाली ताकत बनकर,

हृदय तल से आभार पाने का हक़ पा जाता है।

डॉ ०अशोक,पटना,बिहार।


Popular posts
तीन में 1 महिला शिकार, पेट के निचले हिस्से में क्यों होता है असहनीय दर्द? जानिए कारण और बचाव
Image
जो फरा, सो झरा, जो बरा, सो बुतानों 
Image
फतेहपुर सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री ने जनपद का कराया है विकास- जनता
Image
‘बालवीर रिटर्न्स ’ के बिलकुल नये सीजन में पहली बार देव जोशी टेलीविजन पर निभायेंगे नेगेटिव किरदार शुरू हो रहा है 5 अप्रैल से शाम 7 बजे सोनी सब पर
Image
जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ के डॉ. चंद्रेश कुमार छतलानी शिक्षक दिवस पर सम्मानित
Image