आजमगढ़: किसी गरीब, जरूरतमंद और बीमार को जरूरत पड़ने पर खून देकर उसकी जान बचाना इंसानियत का बेहतरीन नमूना है. गरीब, जरूरतमंद और बीमार को खून देकर मदद करना, उनकी सेवा करना हर धर्म का यही संदेश है. ये बातें मुस्लिम रिलीफ़ कमेटी द्वारा आयोजित ब्लड डोनेशन कैंप में संस्था के सचिव अनीश अहमद ने कही.
दरअसल मुस्लिम रिलीफ़ कमेटी द्वारा नगर के कोट मुहल्ला स्थित राजा साहब क़िला बरादरी पर स्थित ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया था. इस आयोजन में स्थानीय लोगों के साथ नगर के लोगों ने ब्लड डोनेट किया. इस अभियान में एकत्रित ब्लड को जनपद के सरकारी ब्लड बैंक को दान में दिया गया.
इस मौके पर बोलते हुए मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष विजय यादव ने कहा कि आज के माहौल में इस तरह के कार्य सराहनीय हैं. उन्होंने मुस्लिम रिलीफ कमेटी की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि जनपद में ऐसे आयोजन से न सिर्फ इंसानियत का मैसेज जाएगा बल्कि देश व प्रदेश में इससे एक बेहतर माहौल कायम होगा.
कार्यक्रम में मौजूद जिला योजना समिति के सदस्य, गुरुटोला वार्ड के सभासद व पेशे से नेत्र विशेषज्ञ मोहम्मद अफजल ने लोगों को रक्तदान करने हेतु जागरूक करते हुए कहा कि ब्लड डोनेट करने से स्वास्थ्य पर किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं होता, बल्कि कुछ ही देर में शरीर में एकत्रित ब्लड रिलीज हो जाता है. उन्होंने कहा कि ऐसी कई रिसर्च हैं जिससे लगातार ब्लड डोनेट करने वालों का स्वास्थ्य काफी बेहतर रहता हैं.
कार्यक्रम में बोलते हुए उबैदुल्लाह आज़मी ने कहा कि पूरी दुनिया में इस्लाम ने इंसानियत का पैगाम दिया है. उन्होंने कहा कि किसी बीमार को खून देकर उसकी जान बचाना इंसानियत का बेहतरीन नमूना है. उन्होंने नौजवानों से अपील की कि वह सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें.
कार्यक्रम में आए बार काउंसिल उत्तर प्रदेश के सदस्य पद के प्रत्याशी युवा अधिवक्ता निशीथ रंजन तिवारी ने कहा कि, 'इस तरह के कार्यक्रम से समाज में एक नई ऊर्जा का प्रवाह होता है. साथ ही जरूरतमंद लोगों को ज़रूरत पर रक्त उपलब्ध होता है. उन्होंने कहा कि वह खुशनसीब हैं कि उन्हें इस कार्यक्रम में बुलाया गया और समाज के पवित्र कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उन्होंने ब्लड डोनेशन कैंप करने वाले लोगों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उनकी जमकर तारीफ की.
कार्यक्रम में आये हुए लोगों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए डोनेशन कैंप के संयोजक पूर्व सभासद परवेज आलम गुड्डन ने कहा कि पूरी दुनिया में इस्लाम ने इंसानियत का पैगाम दिया है. उन्होंने कहा कि किसी बीमार को खून देकर उसकी जान बचाना इंसानियत का बेहतरीन नमूना है. उन्होंने नौजवानों से अपील की कि वह सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें.
इस अवसर पर प्रमुख रुप से ज़िला पंचायत सदस्य मोहम्मद आदिल, सभासद विशाल श्रीवास्तव, सभासद तारिक फैसल, अयाज मशरूर, शाह जमशेद आलम, मोहम्मद जीशान, नदीम अहमद, अश्मर ख़ान, अरशद खान, विशाल श्रीवास्तव, निजामुल हक, मोहम्मद फवाज़ खान, सूफियान अहमद, शफ़ीऊज़मा, रिज़वान अहमद, तारीक फैसल, रामजनम निषाद, हरिराम यादव, रोली पांडेय,राजेंद्र कुमार यादव, मनोज यादव, राकेश प्रसाद गौतम, सुरेंद्र कुमार मौर्य, आलोक चौहान, विजय प्रकाश पांडेय आदि लोग ब्लड डोनेशन कैंप में अपना-अपना योगदान दिया.