लालगंज पुलिस ने लूट की अपाचे व मोबाइल समेत तीन को दबोचा, गये जेल

लालगंज, प्रतापगढ़। जिले के आईएसओ थाने लालगंज को लूट की अपाचे व मोबाइल बरामद करने में बडी कामयाबी मिली है। एसपी सतपाल अंतिल के कड़क निर्देशन में इन दिनों कोतवाली का प्रभार संभाल रहे आईपीएस एवं सहायक पुलिस अधीक्षक अमृत जैन की तल्खी अपराध नियंत्रण अभियान को यहां एक और कारगर सफलता दे गयी है। 

एएसपी अमृत जैन के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस के दरोगा जावेद खां फोर्स के साथ शनिवार को नगर में गश्त कर रहे थे। संगम चौराहे के पास संदिग्ध दशा में बाइक सवार दो युवक पुलिस का जाल बिछा देख भागने लगे। पुलिस ने इन्हें दबोचा और बाइक के कागजात मांगे तो आरोपी हकबका गये। आरोपी न तो बाइक का कागजात दिखा सके और न ही पास मौजूद मोबाइल की खरीद को लेकर भी सही जानकारी दे सके। पुलिस इन्हें कोतवाली ले आयी। 

कोतवाली मे पूछताछ के दौरान आरोपियो ने बाइक तथा मोबाइल चोरी होने की बात कबूली तो पुलिस आवाक रह गयी। एएसपी के निर्देश पर आरोपियो के खिलाफ पुलिस ने कडी कार्रवाई करते हुए इन्हें छिनैती के केस में दोपहर बाद जेल भेज दिया। पकड़े गये आरोपियो की पहचान अन्तू थाना के किठावर बाजार के शुकुलपुर निवासी स्व. अशोक कुमार शुक्ल के पुत्र कृपाशंकर शुक्ल तथा अन्तू थाने के ही नेवादा गौराडांड निवासी चंद्रकेश यादव के पुत्र प्रियांशू यादव उर्फ अंशू के रूप में हुयी। 

लालगंज पुलिस द्वारा आईपीएस प्रभार के थाने में एक ही दिन में तीन वांछितों तथा छिनैती के दो आरोपियो को लूट की बाइक तथा चोरी के मोबाइल की बरामदगी को लेकर अफसरों ने भी कोतवाली पुलिस को सराहा है।