परिवार की सुख समृद्धि और शांति की कुंजी और पूंजी हैं महिलाएं: गुलशन नागपाल

सहारनपुर। सामाजिक संगठन जनचेतना मिशन द्वारा होटल ओएसिस के सभागार में आयोजित पारिवारिक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्था के संस्थापक एवं चेयरमैन गुलशन नागपाल ने कहा भारतीय शास्त्रों एवं संस्कृति के अनुसार नारी को समाज की रीढ़ कहा गया है, इसलिए वर्तमान बदलते भारतीय सामाजिक परिदृश्य में महिला सदस्यों को परिवार की सुख समृद्धि और शांति की कुंजी और पूंजी के रूप में अपनी भूमिका निभानी चाहिए, क्योंकि हिंदू धर्म में महिलाओं को सदैव मां सरस्वती जी और मां लक्ष्मी जी का प्रतीक माना गया है। 

श्री नागपाल ने जनचेतना मिशन द्वारा महिला विंग के रूप में ’महिला जागृति’का कार्यकाल पूर्ण होने पर,नई टीम के गठन के लिए आयोजित शपथ ग्रहण समारोह  के रूप में आयोजित परिवारिक कार्यक्रम  को संबोधित  करते हुए अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में श्री गुलशन नागपाल ने महिला जागृति की अध्यक्षा के रूप में श्रीमती रजनी मखीजा, सचिव के रूप में श्रीमती दीप्ति धारिया, कोषाध्यक्ष के रूप में श्रीमती निधि अरोड़ा को जनचेतना मिशन के संकल्प द्वारा शपथ दिलाई। 

इस अवसर पर महिला जागृति के संस्थापक अध्यक्षा श्रीमती खुराना ने कहा किन महिलाओं को प्रोत्साहित करने के लिए नए उत्साह और नई उमंग के साथ दीपावली कार्यक्रम का आयोजन महिला जागृति की नवनियुक्त अध्यक्ष श्रीमती रजनी मखीजा के नेतृत्व में जनचेतना मिशन के साथ संयुक्त रूप से धूमधाम से किया जाएगा । संस्था के अध्यक्ष सरदार गोविंदर सिंह ने कहा आज के सामाजिक परिदृश्य में जहां संयुक्त परिवार प्रतिदिन विलुप्त होते दिख रहे हो,ऐसे में जनचेतना मिशन एक संयुक्त परिवार के रूप में भूमिका अदा कर रहा है । 

कार्यक्रम में श्रीमती निधि अरोड़ा द्वारा आयोजित की गई मनोरंजक गेम्स का उपस्थित महिलाओं ने खूब लुत्फ उठाया। राजीव धारिया द्वारा प्रस्तुत गीतों ने खूब तालियां बटोरी। दीप्ति धारिया द्वारा संगीत के माध्यम से आयोजित अंताक्षरी कार्यक्रम को सभी ने खूब सराहा। कार्यक्रम में संस्था के महासचिव शिव चंदर गुलाटी एवं पूर्व अध्यक्ष सतेंद्र अहूजा द्वारा सहारनपुर के सभी श्मशान घाटों में लावारिस शवों के दाह संस्कार के लिए संस्था द्वारा की गई व्यवस्था की जानकारी भी सदस्यों को दी गई। कार्यक्रम में सुनील मखीजा, नरेश कुमार ,हरमिंदर ग्रोवर, रमित चुघ, मनोज खुराना, संजय अरोड़ा ,अजीत जग्गा, गौरव भसीन ,प्रताप सिंह, त्रिभुवन इलाहाबादी आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।