ब्यूरो / रेवती (बलिया) : स्थानीय सीएचसी पर सोमवार को मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम का उद्घाटन चिकित्साधिकारी डॉक्टर बद्री राज यादव के ने किया । शून्य से 5 साल तक के बच्चों को 12 जानलेवा बीमारियों से बचाव के बारे में बताया गया । कहा कि जिस बच्चे का टीकाकरण नहीं हुआ है वह बच्चा अपने नजदीकी केंद्र पर जाकर टीकाकरण कर ले ।
मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम 7 अगस्त से 12 अगस्त 2023 तक चलेगा। इसमें जीरो से 5 साल तक के बच्चों का संपूर्ण टीकाकरण होगा। इसके पूर्व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम का रैली भी निकली गयी। इसमें मुख्य रूप से चिकित्साधिकारी डॉक्टर अरविंद वर्मा, डॉक्टर अनीता यादव, फार्मासिस्ट संदीप शर्मा, बी एच डब्लू अभय यादव, यूनिसेफ बीएमसी अजीत चौबे, बैम नजमुल खान उपस्थित आदि मौजूद रहे।