जैन माहेश्वरी प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन

क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन समारोह आयोजित

संजय स्टेडियम में दिनांक 26 जुलाई से 30 जुलाई तक जैन माहेश्वरी प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है । जिसमें जैन- माहेश्वरी समाज की कुल 10 टीमों ने भाग लिया । इस टूर्नामेंट में देश के विभिन्न जिलों के खिलाड़ियों ने भाग लिया । इस टूर्नामेंट के मुख्य प्रायोजक आदर्श ग्रुप ऑफ कम्पनी, सह प्रायोजक होटल कैलाश इंटरनेशनल एवं कैलाश जी मालू (झाक वाले) है । इसके अतिरिक्त टूर्नामेंट के जर्सी स्पॉन्सर तापड़िया स्पाइसेज प्राइवेट लिमिटेड, कोल्ड ड्रिंक स्पॉन्सर बोहरा इंडस्ट्रीज, टी स्पॉन्सर संपतराज जी छाजेड़, वाटर स्पॉन्सर मूलचंद जी बोथरा, टॉस का बॉस स्पॉन्सर पार्श्व डेवलपर्स हैं । समाज के अन्य भामाशाहों ने भी इस टूर्नामेंट में अपना सहयोग दिया । आयोजक प्रवीण सेठिया ने बताया कि दिनांक 30 जुलाई को आयोजित होने वाले समापन समारोह में मुख्य अतिथि की भूमिका में श्रीमान मेवाराम जी जैन (विधायक) रहेंगे ।

बजरंग राठी ने बताया कि टूर्नामेंट को लेकर शहर के जैन माहेश्वरी समाज के युवाओं में भारी उत्साह देखने को मिला है । टूर्नामेंट को देखने के लिए भारी संख्या में दर्शकों की उपस्थिति देखने को मिल रही है ।

कमेटी सदस्य धर्मेन्द्र चांडक ने बताया कि टूर्नामेंट में प्रत्येक टीम को कुल 4 लीग मैचों के पॉइंट्स के आधार पर 2 सेमीफाइनल टीमों का चयन किया गया जिनके बीच में सेमीफाइनल एवं फाइनल मैच दिनांक 30 जुलाई को संजय स्टेडियम में खेले जायेंगे ।

कमेटी सदस्य जीतू छाजेड़ ने बताया कि टूर्नामेंट में पुंगलिया राठी चौलेंजर्स, ड्रेगन राइडर्स, ए आर बुल्स, एम ई स्ट्राइकर्स, हैट्रिक टाइटन्स, सेठिया रॉयल्स, जीरावाला सुपरकिंग्स, एम बी पैंथर्स, महावीर वॉरियर्स और हीरा चम्पा फाइटर्स टीमों ने भाग लिया ।

कमेटी सदस्य नरेश केला ने बताया कि पहली बार बाड़मेर में जैन एवं माहेश्वरी समाज ने मिलकर इस तरह के भव्य टूर्नामेंट का आयोजन करवाया है जिसमें प्रत्येक टीम में खिलाड़ियों का चयन आई पी एल की तर्ज पर ऑक्शन प्रक्रिया के तहत किया गया तथा सम्पूर्ण टूर्नामेंट रात्रिकालीन दूधिया रोशनी में खेला गया ।