डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिला स्तरीय समिति की बैठक

मत्स्य योजना के 05 लाभार्थियों के प्रदान किये गये स्वीकृति पत्र

बहराइच। प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजनान्तर्गत विभिन्न उप योजनाओं अन्तर्गत प्राप्त आवेदनों के अनुमोदन हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति की बैठक सम्पन्न हुई। सहायक निदेशक मत्स्य/सदस्य सचिव डॉ. जितेन्द्र कुमार शुक्ला द्वारा समिति को अवगत कराया गया कि वर्ष 2023-24 मंे प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजनान्तर्गत जनपद में 626 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें 540 आवेदनकर्ता पात्र पाये गये। 

साथ ही 86 आवेदनो के अभिलेख अपूर्ण/त्रुटिपूर्ण होने की दशा में निरस्त किया गया। जबकि मुख्यमंत्री मत्स्य सम्पदा योजनान्तर्गत वर्ष 2023-24 मंे जनपद में 40 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें 33 आवेदनकर्ता पात्र पाये गये, जिसको समिति अनुमोदन प्रदान किया गया। श्री तिवारी ने बताया कि प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु रू. 37 करोड़ तथा मुख्यमंत्री मत्स्य सम्पदा योजनान्तर्गत रू. 1.80 करोड़ लागत की परियोजना का अनुमोदन कर बजट आवंटत हेतु शासन को प्रस्ताव प्रेषित किया गया।

बैठक के उपरान्त बैकयार्ड रिसर्कुलेटरी सिस्टम योजना अन्तर्गत 05 महिला लाभार्थियों, रियरिंग यूनिट तालाब निर्माण योजना के तहत 01 महिला लाभार्थी व मोटरसाइकिल विद आइसबाक्स योजना अन्तर्गत  01 पुरूष लाभार्थी को डीएम मोनिका रानी ने सीडीओ कविता मीना व सांसद कैसरगंज ब्रजभूषण शरण सिंह के प्रतिनिधि सुनील सिंह के साथ स्वीकृत प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया। 

इस अवसर पर समिति के सदस्य उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही, परियोजना निदेशक डीआरडीए राज कुमार, उपायुक्त मनरेगा केडी गोस्वामी, जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पाण्डेय, अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई एम.आर. मौर्या, जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक जितेन्द्र श्रीवास्तव, अधिशासी अभियंता सिंचाई दिनेश कुमार, प्रगतिशील मत्स्य पालक आशाराम सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।