18 सूत्री मांगों को लेकर शिक्षकों का धरना जारी

बांसडीह ब्यूरो बी के वर्मा

बांसडीह (बलिया) : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आवाह्न पर 18 सूत्री मांग को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ बेेरूआरबारी के अध्यापको ने  बीआरसी पर आंदोलन प्रारंभ किया। इसमें पुरानी पेंशन बहाली, कैशलेस चिकित्सा सुविधा, राज्य कर्मचारी की तरह उपार्जित अवकाश, प्रत्येक विद्यालयों में चतुर्थ कर्मचारी की नियुक्ति आदि मांग शामिल हैं। धरनारत शिक्षकों ने कहा कि यदि मांगों को तत्काल पूरा नहीं किया गया तो 10 से 15 अगस्त तक उत्तर प्रदेश के सभी विधायकों को अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन देंगे।

 4 सितंबर को  बेसिक कार्यालय पर धरना देते हुए मुख्यमंत्री को संबोधित करते हुए ज्ञापन देंगे। उसके बाद भी शासन द्वारा शिक्षकों की मांगों पर गंभीरता नहीं दिखाई गई तो आंदोलन की अगली रणनीति उत्तर प्रदेशीय शिक्षक संघ द्वारा बनाई जाएगी। धरने को चंद्रकांत पाठक, शैलेन्द्र यादव, रामाशंकर यादव, व्यास जी यादव, उमेश सिंह, अंजना सिंह, रासबिहारी, अरविन्द सिंह, संतोष गुप्ता, सत्य प्रकाश, संतोष चौबे, राकेश, अजय पांडे, राकेश तिवारी, उर्मिला सिंह, सुमन, प्रमोद गुप्ता, शैलेंद्र यादव, अमरेंद्र तिवारी, अरविंद उपाध्याय, हरिवंश शुक्ला, परमात्मा भारती, अर्जुन राम, सतीश कुमार, सरोज कुमार, धनंजय सिंह, सुरेंद्र सिंह, मुन्ना चौरसिया, बृजबाला जी, देवमती जी, शौकत अली आदि सैकड़ों शिक्षकों ने संबोधित किया।अध्यक्षता विनय पांडे व स्वागत मंत्री संजय दुबे ने किया। वही ब्लाक अध्यक्ष जितेंद्र प्रताप सिंह ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया।