स्कूलों में तम्बाकू न खाने की बच्चों ने ली सामूहिक शपथ

 


चित्रकूट। राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत राज्य तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ एवं जिला तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ महोबा के मार्गदर्शन एवं सहयोग से विकास पथ सेवा संस्थान, चित्रकूट द्वारा स्कूलों में विद्यालय कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा हैद्य

डा० प्रभाकर सिंह ने बताया कि आज महोबा जनपद के कबरई विकासखण्ड के ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल, शक्ति विद्या मंदिर जूनियर हाईस्कूल तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय मझलवारा में तम्बाकू मुक्त विद्यालय जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। अब तक 3 दर्जन से अधिक स्कूलों में कार्यक्रम का आयोजन किया जा चुका है, जिसमें लगभग 3100 छात्र  छात्राएं व शिक्षक जानकारी से लाभान्वित हुए है। उन्होंने बताया कि बच्चों से एक सवाल में पाया गया कि 90 प्रतिशत घरों में तम्बाकू या तम्बाकू से बने उत्पाद का सेवन करते है। तम्बाकू खाने की लत लगभग सभी परिवारों में अत्यधिक देखी जा रही है जिसे देख चोरी चुपे बच्चे भी तम्बाकू उत्पादों का सेवन कर रहे है जो स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से बड़े ही चिन्तन का विषय है।

विद्यालय कार्यक्रम में कार्यक्रम समन्वयक रामअवतार नामदेव ने बच्चों को जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य तम्बाकू के सेवन से आने वाली पीढ़ी को तम्बाकू के दुष्प्रभावों से बचाने, तम्बाकू खाने वालों की प्रतिशतता में कमी लाने तथा कोटपा 2003 की धारा 4 और 6 बी के अनुपालनार्थ यह विद्यालय कार्यक्रम चलाया जा रहा है। आज इस कार्यक्रम के माध्यम से सभी बच्चे सपथ लेकर जाएं पहली कि विद्यालय में पढाई के दौरान कभी तम्बाकू का सेवन नही करेगें दूसरा विद्यालय के बाहर जीवन में कभी तम्बाकू व उससे बने सभी प्रकार के उत्पादों, बीड़ी, सिगरेट, गुटखा, खैनी जैसी नशीली चीजों का सेवन नही करेगें। साथ साथ अपने के अलावा दूसरों को भी तम्बाकू से बने सभी प्रकार के उत्पादों के सेवन न करने के लिए प्रेरित करेगें। जिससे हम सब मिलकर एक स्वस्थ समाज का निर्माण करे सके और प्रतिदिन 2200 से अधिक तम्बाकू के सेवन से मरने वाले भारतीयों को बचा सकें।

ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल विद्यालय के प्रबन्धक बीरेन्द्र तिवारी ने कहा कि संस्थान के प्रयास से ग्रामीणाचल के विद्यालयों में छात्र  छात्राओं के अन्दर नशा व तम्बाकू के सेवन के दुष्प्रभावों की जानकारी दी जा रही है जो निश्चित रूप से बच्चों के हितकारी सिद्ध होगी और हम सब मिलकर स्वस्थ भारत के निर्माण में सहयागी बनेगें।


कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे उच्च प्राथमिक विद्यालय मझलवारा के प्रधानाध्यापक प्रकाशचन्द्र ने कहा कि विकास पथ सेवा संस्थान व तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान में विद्यालय परिवार पूरी तरह से उनके साथ है और जिले के सभी विद्यालय कार्यक्रम में सहयोग करेंगे जिससे हम तम्बाकू मुक्त अपने शिक्षण संस्थान को बना सके।

कार्यक्रम के अन्त में छात्र ध् छात्राएं व सभी शिक्षकों ने प्रतिज्ञा एवं शपथ लिया कि हम धूम्रपान एवं तम्बाकू उत्पाद का सेवन नहीं करेंगें एवं हम अपने व बच्चों एवं समाज को तम्बाकू से दूर रखेगें एवं समाज को होने वाली क्षति से बचाएगें। कार्यक्रम में संस्थान के कार्यकर्ता सुशील कुमार बृजबिहारी, आकाश, एवं शिक्षण संस्थानों से धर्मेन्द्र शुक्ला, जीतेन्द्र कुमार, रज्जाक, कुष्ण कुमार प्रजापति, राजवती सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।