राशिद लतीफ : T20 वर्ल्ड कप से बाहर हो सकते है फखर जमन

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने खुलासा किया है कि अनुभवी बल्लेबाज फखर जमन घुटने की चोट के कारण टी20 विश्व कप टीम का हिस्सा नहीं होंगे। एशिया कप 2022 में फखर जमन का बल्ला खामोश रहा था, उन्होंने छह मैचों में 16.00 के औसत और 103.23 के स्ट्राइक रेट से केवल 96 रन बनाए थे। वहीं श्रीलंका के खिलाफ फाइनल मुकाबले में वह गोल्डन डक पर आउट हुए थे। 

इस टूर्नामेंट के दौरान वह अपनी खराब फील्डिंग के लिए भी आलोचना के शिकार बने थे। YouTube चैनल "कॉट बिहाइंड" पर एक चर्चा के दौरान, लतीफ ने कहा कि उन्हें बल्लेबाज के चोटिल होने की जानकारी है। उन्होंने शो के दौरान खुलासा किया।

लतीफ ने कहा 'फखर जमन (टी20 विश्व कप के लिए) टीम का हिस्सा नहीं होंगे। उन्हें घुटने में चोट लगी है और वह चार से छह सप्ताह के लिए बाहर हो सकते हैं। मुझे लगता है कि उसे एक महीने के लिए रिहैब में रहना पड़ सकता है। मैं जहां तक जानता हूं उनकी चोट शाहीन अफरीदी की चोट के समान है। आशा करते हैं कि वह जल्द ही ठीक हो जाए।'

अगर फखर जमन की चोट की खबर सही है तो पाकिस्तान के लिए यह बड़ा झटका साबित हो सकता है। एशिया कप में मोहम्मद रिजवान के अलावा कोई भी पाकिस्तानी बल्लेबाज अपनी छाप नहीं छोड़ पाया। इस दौरान बाबर आजम भी फीके नजर आएं।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड आज यानि कि गुरुवार को टी20 वर्ल्ड कप और इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर सकता है। तब फखर जमन की चोट की पूरी तस्वीर साफ होगी।

बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमन (फिटनेस के अधीन), शान मसूद, हैदर अली, खुशदिल शाह, आसिफ अली, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद वसीम जूनियर, हैरिस रउफ और शाहनवाज दहानी।