जल्द खत्म होगा REET 2022 की फाइनल आंसर की का इंतजार

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) 2022 की फाइनल आंसर की का इंतजार जल्द खत्म हो सकता है। रिजल्ट जारी होने पर परीक्षार्थी reetbser2022.in पर जाकर चेक कर सकेंगे। राजस्थान रीट 2022 भर्ती परीक्षा के जरिए तृतीय श्रेणी शिक्षकों के 46500 पदों पर भर्ती की जाएगी।  रीट की प्रोविजनल आंसर की पहले ही जारी हो चुकी है, इसलिए अब फाइनल आंसर की भी जल्द जारी हो सकती है। दरअसल प्रोविजनल आंसर की पर आपत्ति दर्ज हो चुकी हैं। अब आरबीएसई के एक्सपर्ट उन आपत्तियों का निस्तारण कर रहे हैं और जल्द ही फाइनल आंसर की जारी करने की तैयारी कर रहे हैं।  शीघ्र जारी हो सकती है बोर्ड द्वारा इसकी तैयारी की जा रही है। बोर्ड द्वारा 23 और 24 जुलाई को रीट परीक्षा 2022 का आयोजन किया गया था। 

अभ्यर्थियों को यह बता दें कि रीट का परिणाम अभ्यर्थियों को महज शिक्षक बनने का पात्रता देगा। रीट में सफल अभ्यर्थियों को शिक्षक की नौकरी पाने के लिए अलग से शिक्षक भर्ती परीक्षा देनी होगी जो कि राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग कराएगा। इस शिक्षक भर्ती परीक्षा का सिलेबस जारी किया जा चुका है।